हाशिम खान
सूरजपुर/ 01 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज सूरजपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगल भवन सूरजपुर में किया गया । इस अवसर पर जिले से लगभग 200 वरिष्ठजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्री विशम्भर सिंह पत्नि श्रीमती चम्पा देवी को 50 हजार का चेक भी प्रदाय किया गया। वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकता के अनुरूप छड़ी का वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के सभापति श्री कुलदीप बिहारी, सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जगलाल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, उपसंचालक समाज कल्याण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
हाशिम खान
सूरजपुर/ ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत गांधी जयंती के एक दिन पूर्व 01 अक्टूबर को 01 घंटे के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक ’स्नेह संबल’ भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सामुदायिक श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कोसम द्वारा वृद्ध आश्रम में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया, साथ ही वृद्धजनों से वृद्ध आश्रम में प्रदाय की जा रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई। सभी वृद्धजनों का समय - समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने हेतु प्रभारी को निर्देशित किया गया। सभी वृद्धजनो को फल वितरण किये। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत श्री विनोद सिंह, स्वच्छ भारत मिशन की टीम, बीपीएम एनआरएलएम और स्वेच्छग्रहियया, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
हाशिम खान
- योजना के तहत अब तक कुल 3 करोड़ 63 लाख 15 हजार की राशि का हो चुका है अंतरण
-1765 महिला व 1,179 पुरुष युवा हितग्राहियों को मिला रहा योजना से लाभ
-420 हितग्राहियों को कौशल विकास अंतर्गत दिया जा रहा है प्रशिक्षण
-78 हितग्राहियों को मिल चुका है रोजगार
सूरजपुर / मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत आज जिले के 2944 पात्र हिग्रहियों के खाते में 73 लाख 60 हजार रुपये की राशि का अंतरण किया गया। योजना के तहत अब तक 6 किश्तों का राशि अंतरण किया जा चुका है। जिसके तहत जिले के हितग्राहियों को अब तक 3 करोड़ 63 लाख 15 हजार की राशि का अंतरण किया जा चुका है। योजनांतर्गत अप्रैल से सितम्बर की स्थिति में क्रमशः 1395, 2298, 2475, 2636 और 2778, 2944 पात्र हितग्राही को अप्रैल से अब तक क्रमशः प्रथम किश्त 34 लाख 87 हजार 500 सौ , द्वितीय किश्त 57 लाख 45 हजार, तृतीय किश्त 61 लाख 87 हजार 500 सौ, चतुर्थ किश्त 65 लाख 90 हजार ,पंचम किश्त 69 लाख 45 हजार तथा छठवीं किश्त 73 लाख 60 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया गया । जिसमें लगभग 60 प्रतिशत 1,765 हितग्राही महिला तथा शेष 40 प्रतिशत अर्थात 1,179 हितग्राही पुरुष वर्ग से है।
बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों में से कुल 420 हितग्राहियों का कौशल विकास योजनांतर्गत अलग-अलग कौशलों में प्रशिक्षण हेतु चयन कर प्रशिक्षण भी प्रदाय किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण लाईवलीहुड कॉलेज के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसमें असिसटेंट इलेक्ट्रिशियन,सिविंग मशीन ऑपरेटर, डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, फ्रंट लाईन हेल्थ वर्कर, ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन, फायर-फाईटर, ऑफिस असिसटेंट एवं ब्युटि थेरेपिस्ट जैसे कोर्स हितग्रहियों के प्रशिक्षण में सम्मिलित हैं, जिसमें कुल 360 हितग्राही है। इसके अलावा शेष 60 हितग्राहियों में से 30 हितग्राही पॉलिटेक्निक कॉलेज सूरजपुर में असिसटेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स तथा 30 हितग्राही आई.टी.आई. सूरजपुर में ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर हैं।
पात्र हितग्राहियों को रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न फर्म,उद्योगों में कुल 78 रिक्त पदों के विरुद्ध उनके रुचि अनुसार रोजगार प्रदाय किया जा चुका है। कौशल विकास योजना के तहत अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हों इसके लिए जिले में स्थापित विभिन्न आई.टी.आई प्रशिक्षण संस्थानों का चयन कर टीपीआई के रुप में पंजीयन कर, कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।जिन्हें इन संस्थानों में पलम्बर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर इत्यादि कोर्स में प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा।
हाशिम खान
सूरजपुर: कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत कर्री में जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कर्री, कुप्पी तथा धरसेड़ी के ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर में सभी विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 80 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा पशुधन विकास विभाग के द्वारा 71 पशुपालकों को दवाई का वितरण किया गया।
हाशिम खान
सुरजपुर: ग्राम खर्रा मे जलजीवन मिशन के तहत खर्रा, इन्दरपुर, चिकनी जल प्रदाय सयन्त्र स्थापित करने एंव पाईप लाइन कार्य का शुभारंभ करने पहुँचे क्षेत्रीय विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ने ग्राम खर्रा के रेण नदी तट पर जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत खर्रा इन्दरपुर चिकनी जल प्रदाय 2044.47 करोड़ रुपये लागत से शैयन्त्र स्थापित करने एंव पाईप लाइन के कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े द्वारा किया गया।
जिससे ग्राम खर्रा, पालदनौली, ओड़गी,कालामंजन, गिरजापुर, इन्दरपुर, रामपुर, चबदा, धुर, बभना, आनंदपुर, भवरखोह, कुप्पा, गंगोत्री, लांजित, मयुर्ध की ग्राम के ग्रामवासी लाभान्वित होंगे आने वाले समय मे पीने हेतु शुद्धपेय जल प्राप्त होगा तथा उसी स्थल से ग्राम पंचायत कुदरगढ़ रीपा में 49.99 लाख से बनने वाले प्रशिक्षण भवन कार्य का भूमिपूजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए श्री राजवाड़े ने कहा की आने वाले समय मे और तेजी से विकास कार्य किए जाऐगें। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मोबाईल फोन भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मनिहारिलाल पैकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत ओड़गी, शिवबालक राम यादव उपाध्यक्ष, रावेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप राजवाड़े, लवकेश गुर्जर, चन्द्रभान राजवाड़े एंव हिमेन्द्र गुर्जर ने भी सभा को सम्बोधित किया सभी ने बारी बारी से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कमेटी ओड़गी अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, अवधेश गुर्जर,राजेन्द्र गुर्जर, राजेन्द्र यादव, विजेंद्र सिंह,सुरज गुप्ता, राहुल सिंह, पिंटू गुर्जर, विभव गुर्जर, धर्मजीत सिंह, बालमुकुंद, समयलाल, नेहरुलाल पंडों, दीपक, अशोक, राजेश, रामचंद्र, अंचल, विजय, उमेश्वर, अजय सभी लाभान्वित 19 ग्राम पंचायत क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधि, एसडीओ पी.एच.ई., सीईओ रणवीर साय, तहसीलदार सालिकराम गुप्ता, पंचायत इंस्पेक्टर, सभी ग्रामों के सचिव गण सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे ।
हाशिम खान
सूरजपुर: नीति आयोग, नई दिल्ली द्वारा 03 से 09 अक्टूबर 2023 तक संकल्प शपथ मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 30 सितम्बर को 12.00 बजे भारत मण्डपम आईटीपीओ, नई दिल्ली में किया गया। जिसमें वर्चुअल रूप से सूरजपुर जिले से जिला पंचायत सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए।
हाशिम खान
सूरजपुर/ माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के माननीय न्यायमूर्ति श्री दीपक कुमार तिवारी द्वारा गत दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायालय, सूरजपुर का निरीक्षण किया गया, इस अवसर पर उनके साथ माननीय श्री बलराम प्रसाद वर्मा,रजिस्ट्रार विजिलेंस छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर उपस्थित थे। श्री संतोष कुमार शर्मा, न्यायाधीश परिवार न्यायालय सूरजपुर, श्री गोविन्द नारायण जांगड़े जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सूरजपुर के साथ सूरजपुर व प्रतापपुर के समस्त न्यायाधीश गण, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल व अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा माननीय महोदय का स्वागत पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। माननीय न्यायमूर्ति द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सूरजपुर में फर्स्ट ऐड क्लिनिक का शुभारम्भ किया गया, उक्त सुविधा के प्रारंभ होने से न्यायालय में आने वाले पक्षकारों, न्यायिक अभिरक्षा में पेश होने वाले बंदियों, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों कर्मचारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त माननीय न्यायमूर्ति द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सूरजपुर स्थित नवनिर्मित लोक अभियोजक, शासकीय अभिभाषक कार्यालय एवं न्यायिक कर्मचारी संघ के नवनिर्मित कैंटीन भवन का लोकार्पण किया गया ।
जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों के अनुरोध पर माननीय न्यायमूर्ति श्री दीपक कुमार तिवारी एवं रजिस्ट्रार (विजिलेंस ) श्री वर्मा जिला अधिवक्ता संघ सूरजपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने अधिवक्ता संघ के कक्ष में उपस्थित हुये। जिला अधिवक्ता संघ सूरजपुर के अध्यक्ष श्री जी. एस. मिश्रा द्वारा स्वागत करते हुये स्वागत भाषण दिया गया। संघ के अध्यक्ष ने प्रमुख रूप से अपर सत्र न्यायाधीश एवं मजिस्ट्रेट की पदस्थापना करने तथा लेबर कोर्ट सूरजपुर में खोले जाने की मांग की। अधिवक्ता संघ द्वारा माननीय न्यायमूर्ति को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच का संचालन श्री सुशील निगम तथा आभार प्रदर्शन श्री निलेश साहू द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर सूरजपुर प्रतापपुर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ सूरजपुर के सम्मानीय सदस्य राजस्व अधिकारी गण के साथ साथ जिला न्यायालय सूरजपुर के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।
हाशिम खान
सूरजपुर : ग्राम नयनपुर निवासी सीताराम ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम नयनपुर में नाला के पास स्थित खेत में धान फसल की सिंचाई के लिए टूल्लू पम्प लगाया था जिसे 30 सितम्बर के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध कर थाना जयनगर पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ किया, पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही नंदलाल व फुलुर राजवाड़े को दबिश देकर पकड़ा गया।
पूछताछ पर दोनों ने टूल्लू पम्प चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर 2 एचपी का टूल्लू पम्प कीमत 15000 रूपये का जप्त कर आरोपी नंदू उर्फ नंदलाल राजवाड़े पिता प्रेमसाय उम्र 40 वर्ष व फुलुर उर्फ खुलुर साय राजवाड़े पिता सुखदेव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नयनपुर, थाना जयनगर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई रघुवंश सिंह, दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह, सोनू सिंह, विवेक विश्वकर्मा व दिलपाल कसेरा सक्रिय रहे।
हाशिम खान
सूरजपुर : ग्राम करंजी निवासी संजय यादव ने चौकी करंजी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह डी.जे. साउण्ड सिस्टम का संचालक है दिनांक 14.09.23 को डी.जे. साउण्ड सिस्टम को रखकर दुकान बंद कर घर चला गया। 16 सितम्बर को दुकान आया तो देखा कि उसके दुकान का ताला टूटा हुआ है दुकान में रखा 3 नग इम्पलीफायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
चौकी करंजी पुलिस मामले की विवेचना में लगी थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खरसुरा का झमेश्वर उर्फ झमन राजवाड़े व ग्राम सोहागपुर निवासी रोहित राजवाड़े एवं नारेन्द्र राजवाड़े को घटना दिनांक की रात्रि को घुमते हुए देखा गया था जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीनों को पकड़ा। पूछताछ पर तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर चोरी का 3 नग एम्पलीफायर कीमत 50000 रूपये का जप्त कर आरोपी झमेश्वर प्रसाद उर्फ झमन राजवाड़े पिता रामधन उम्र 24 वर्ष ग्राम खरसुरा, रोहित राजवाड़े उर्फ सोनू पिता राम दयाल उम्र 20 वर्ष ग्राम सोहागपुर, नारेन्द्र राजवाड़े पिता भैयालाल उम्र 19 वर्ष ग्राम सोहागपुर को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी प्रदीप सिदार, एएसआई मनोज द्धिवेदी, प्रधान आरक्षक बहादूर सिंह, राजकुमार सिंह, जवाहर सिंह, आरक्षक सत्य नारायण सिंह, जितेन्द्र, दीपक किस्पोट्टा, मितेश मिश्रा व सैनिक साहिब गनी सक्रिय रहे।
हाशिम खान
दी गई एक लाख रुपये की संवेदना राशि
सूरजपुर : सूरजपुर जिले में संचालित संयुक्त संवेदना योजना लगातार दिवंगत शिक्षक के परिवार को संबल प्रदान कर रहा है।विगत दो महीने के भीतर तीन शिक्षक साथी दिवंगत हो गए,जिनके परिजनों को एक-एक लाख रुपये की संवेदना राशि समिति द्वारा दी जा चुकी है।गौरतलब है कि अगस्त माह में हमारे शिक्षक साथी जागर साय पुहुप,सितंबर माह में श्रीमती रीता साहू व रामसाय पैकरा का आकस्मिक का निधन हो गया।
पिछले माह ही दो दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को एक- एक लाख रुपये की संवेदना राशि दी जा चुकी है,उसी तारतम्य में आज मा.शा.सिरसी में पदस्थ शिक्षक रामसाय पैकरा जी के दिवंगत होने पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुखमनिया पैकरा जी को संयुक्त संवेदना समिति द्वारा उनके निवास स्थान दवनसरा (दर्रीघाट) जाकर एक लाख रुपये की संवेदना राशि प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समिति संचालक सचिन त्रिपाठी ने बताया कि ये योजना विगत तीन वर्षों से संचालित है जिसमे पहले वर्ष 890, दूसरे वर्ष 991 व वर्तमान वर्ष में 1275 सदस्य है।योजना के नियमानुसार सदस्यों के दिवंगत होने पर उनके परिजनों को एक लाख रुपये की संवेदना राशि प्रदान की जाती है।अभी तक 11 दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को 11 लाख रुपये की संवेदना राशि दी जा चुकी है।
आज संवेदना राशि सौपने के दौरान राकेश शुक्ला, राधेश्याम साहू,मनोज कुशवाहा, सुरेंद्र दुबे,मो.महमूद, कृष्णा सोनी, मनोहर लाल गुप्ता, अजय राजवाड़े, संधारी देवांगन, कुलदीप सिंह, राज कुमार कुशवाहा, महेश पैकरा,भैया लाल सिंह, राजेश प्रसाद दुबे, बजरंग लाल गुप्ता, रामचरण सिंह, राम नंदन पैकरा, विजय पैकरा, विजय गुप्ता, रविकांत पैकरा, संतोष गुप्ता, संतोष यादव, सुश्री मंजू लाल, श्रीमती आरती लाल, रामरतन पैकरा,राम नारायण पैकरा, सुरित लाल पैकरा इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
हाशिम खान
सूरजपुर। दिनांक 01.10.23 को ग्राम नयनपुर निवासी सीताराम ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम नयनपुर में नाला के पास स्थित खेत में धान फसल की सिंचाई के लिए टूल्लू पम्प लगाया था जिसे 30 सितम्बर के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध कर थाना जयनगर पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ किया, पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही नंदलाल व फुलुर राजवाड़े को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने टूल्लू पम्प चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर 2 एचपी का टूल्लू पम्प कीमत 15000 रूपये का जप्त कर आरोपी नंदू उर्फ नंदलाल राजवाड़े पिता प्रेमसाय उम्र 40 वर्ष व फुलुर उर्फ खुलुर साय राजवाड़े पिता सुखदेव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नयनपुर, थाना जयनगर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई रघुवंश सिंह, दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह, सोनू सिंह, विवेक विश्वकर्मा व दिलपाल कसेरा सक्रिय रहे।
हाशिम खान
सूरजपुर : राष्ट्रीय अभियान स्वच्छता ही सेवा(SHS-2023) दिनांक 25 सितंबर से 02 अक्टूबर के परिपेक्ष्य में जिला न्यायालय सूरजपुर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता नारों के साथ रैली का आयोजन किया गया । 'स्वच्छता ही सेवा' की गतिविधियों को स्वच्छता पखवाड़े की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के साथ एकीकृत किया गया है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की थीम 'कचरा मुक्त भारत' है।जिसमे जिला न्यायाधीश के नेतृत्व में सभी न्यायाधीश व कर्मचारीगण ने न्यायालय परिसर में 1 घंटे का श्रमदान किया एवम परिसर को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। जिसमे सूरजपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जी. एन. जांगड़े, न्यायाधीश रंजू रावत, जिला विधिक प्राधिकरण की प्रभारी सचिव सुषमा लकड़ा व समस्त न्यायधीश तथा कर्मचारीगण, पी एल वी उपस्थित थे।
हाशिम खान
सूरजपुर : विद्यार्थियों को विभिन्न कानूनी पहलू, यातायात नियमों का पालन, साईबर क्राईम से बचाव एवं महिला सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर जानकारी देने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने पुलिस अधिकारियों को दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिन चौकी तारा पुलिस के द्वारा ग्राम शिवनगर स्थित मिशन स्कूल में अध्ययनरत स्कूली बालक-बालिकाओं को महिला व बच्चों की सुरक्षा से जुड़े विषयों तथा साइबर क्राइमों से सुरक्षित रहने के तरीकों की जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस अधिकारी ने महिला सुरक्षा से जुड़ी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया और उसे कैसे आपरेट किया जाता है उसकी जानकारी दी। बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए मोबाइल का सदुपयोग, अनजान व्यक्ति से संपर्क नहीं करने, बैंक खातों की जानकारी नहीं देने तथा अपने निजी डाटा को पूरी तरह सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने पूछा कि थाना में पुलिस कार्यवाही कैसे रहती है जिस पर उन्हें पुलिस के कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने, सड़क पर घायल व्यक्ति की सहायता करने की समझाईश दी। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण सहित स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हाशिम खान
सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देशन में अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी क्रम में रविवार को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर अम्बिकापुर से वाड्रफनगर की ओर जा रहा है।
थाना प्रतापपुर पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर ग्राम गणेशपुर चिटकाबहरा में घेराबंदी कर रफीक मंसूरी पिता सुलेमान गनी उम्र 23 निवासी अम्बिकापुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमत करीब 57000 रूपये का जप्त किया है। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा, एएसआई मंत्रीराम मिंज, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, अवधेश कुशवाहा व सहदेव राम सक्रिय रहे।
हाशिम खान
सूरजपुर- मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार शासकीय हाई स्कूल कोट,पूर्व माध्यमिक शाला कोट,प्राथमिक शाला कोट में संयुक्त रूप से विविध कार्यक्रम का आयोजन कर भव्य आकर्षक रैली का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा शपथ लिया गया तत्पश्चात प्रभात रैली, अमृत कलश यात्रा निकालकर ग्रामीणजनों से एक-एक मुट्ठी माटी एवं चावल एकत्रित की गई। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के नारे लगाए। पूर्व मा.शाला के प्रधान पाठक राधेश्याम साहू ने कहा कि इस अभियान में वीर शहीदों को हमें याद करना है , जिनके बलिदान व त्याग के कारण ही हम आज सुरक्षित हैं। इन वीरों की बदौलत ही हम आज स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं। बच्चों को अपने अपने माता-पिता, बुजुर्गों,गुरुओं का भी सम्मान करना चाहिए। संकुल प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय ने सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी मिट्टी की महानता का सम्मान करना चाहिए, इसी मिट्टी में ही हमारे वीर जन्म लिए है,इसी मिट्टी में हम सब ने जन्म लिया ,पढ़े,बढ़े ,खेले-कूदे है।ये मिट्टी अनमोल है।आजकल विभिन्न रासायनिक खादों के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो रही है,अतः हम सबको रासायनिक खादों के प्रयोग से बचना चाहिए।कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्यकला, चित्रकला, कविता,निबंध लेखन के साथ-साथ विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय, संकुल समन्वयक शिवलाल सिंह, प्रधान पाठक मा.शा.राधेश्याम साहू,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला नागेंद्र यादव,व्याख्याता तारकेश सिंह, चांसी कुशवाहा,यदुवंश नारायण साहू,शिक्षक अनिल कुमार साहू,खेलसाय सिंह, उमाशंकर साहू, श्रीमती जानकी सांडिल्य, श्रीमती सुखमनिया,श्रीमती शांति सिंह,श्रीमती सुशीला,श्रीमती शांति,वीरेंद्र सिंह सहितअन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।
हाशिम खान
माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के माननीय श्री न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी द्वारा दिनांक 28.09.2023 को जिला एवं सत्र न्यायालय, सूरजपुर का निरीक्षण किया गया, इस अवसर पर उनके साथ माननीय श्री बलराम प्रसाद वर्मा, रजिस्ट्रार विजिलेंस छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर उपस्थित थे।
श्री संतोष कुमार शर्मा, न्यायाधीश परिवार न्यायालय सूरजपुर, श्री गोविन्द नारायण जांगड़े जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सूरजपुर के साथ सूरजपुर व प्रतापपुर के समस्त न्यायाधीश गण, कलेक्टर व अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा माननीय महोदय का स्वागत पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। माननीय न्यायमूर्ति द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सूरजपुर में First Aid Clinic का शुभारम्भ किया गया, उक्त सुविधा के प्रारंभ होने से न्यायालय में आने वाले पक्षकारों, न्यायिक अभिरक्षा में पेश होने वाले बंदियों, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों कर्मचारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त माननीय न्यायमूर्ति द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सूरजपुर स्थित नवनिर्मित लोक अभियोजक / शासकीय अभिभाषक कार्यालय एवं न्यायिक कर्मचारी संघ के नवनिर्मित कैंटीन भवन का लोकार्पण किया गया।
माननीय न्यायमूर्ति श्री तिवारी एवं रजिस्ट्रार विजिलेंस श्री वर्मा द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सूरजपुर में वृक्षारोपण किया गया। जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण माननीय महोदय द्वारा किया गया, न्यायालय परिसर की साफ सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुये पक्षकारों के कॉमन टायलेट में आवश्यक सुधार कार्य अविलम्ब कराये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग सूरजपुर के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों के अनुरोध पर माननीय न्यायमूर्ति श्री दीपक कुमार तिवारी एवं रजिस्ट्रार (विजिलेंस) श्री वर्मा जिला अधिवक्ता संघ सूरजपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने अधिवक्ता संघ के कक्ष में उपस्थित हुये। जिला
अधिवक्ता संघ सूरजपुर के अध्यक्ष श्री जी. एस. मिश्रा द्वारा स्वागत करते हुये स्वागत भाषण दिया गया। संघ के अध्यक्ष ने प्रमुख रूप से अपर सत्र न्यायाधीश एवं मजिस्ट्रेट की पदस्थापना करने तथा लेबर कोर्ट सूरजपुर में खोले जाने की मांग की। अधिवक्ता संघ द्वारा माननीय न्यायमूर्ति को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच का संचालन श्री सुशील निगम तथा आभार प्रदर्शन श्री निलेश साहू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सूरजपुर प्रतापपुर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ सूरजपुर के सम्मानीय सदस्य, राजस्व अधिकारी गण के साथ साथ जिला न्यायालय सूरजपुर के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।
हाशिम खान
सूरजपुर: कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह एवं जिला नोडल अधिकारी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर डॉ. दीपक जायसवाल तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत नायक के मार्गदर्शन में आयुष्मान भवः कैम्पेन के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला एवं मेडिकल बोर्ड का आयोजन जिला सूरजपुर के विकासखण्ड ओड़गी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर में सफलतापुर्वक किया गया। इसके तहत स्थानीय निवासियों का 11 मेडिकल बोर्ड सर्टीफिकेट, 5 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा 517 मरिजों का हेल्थ चेकअप करते हुए स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गयी। डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया की शेष समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी सप्ताहवार इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलता रहें।
कैम्प में मेडिकल टीम से डॉ. संजय सिंह, डॉ. संदीप जायसवाल, डॉ. तेरस कंवर, डॉ. प्रियंक पटेल, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. रोहित पटेल, डॉ. अजय साहू, डॉ. बंटी बैरागी, श्री विवेक सदन नाविक, श्री ज्योतिरादित्य सिंह, श्री सखनराम आयाम तथा मुकेश महतों के साथ-साथ विकासखण्ड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
हाशिम खान
सूरजपुर/ मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य परियोजना समग्र शिक्षा रायपुर एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा शशिकांत सिंह के निर्देशन में तथा बीईओ एवं एबीईओ मनोज साहू के मार्गदर्शन में शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा शपथ लिया गया तत्पश्चात प्रभात रैली, अमृत कलश यात्रा निकालकर ग्रामीणों से एक-एक मुट्ठी माटी एवं चावल एकत्रित की गई। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के नारे लगाए। संकुल समन्वयक जेडी सिंह ने कहा कि इस अभियान में वीर शहीदों को हमें याद करना है कि जिनके बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित हैं। इन वीरों की बदौलत ही हम आज स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं। बच्चों को अपने अध्यापकों का भी सम्मान करना चाहिए। योगेश साहू ने सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को बताया कि इस कार्यक्रम के तहत भारत के नागरिक पोर्टल merimaatimeradesh.gov.in में जाकर आप प्रतिज्ञा ले सकते हैं एवं इस पोर्टल पर अपना फोटो जिसमें मिट्टी में काम कर रहे हो, पौधे लगा रहे हो, मिट्टी का दिया पकड़े हुए हो इत्यादि फोटो अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करने से मेरी मिट्टी मेरा देश के नाम से आप सभी को एक सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। कार्यक्रम में विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य नवल सिंह, प्रधान पाठक बी.आर हितकर, संकुल समन्वयक में जीडी सिंह, अनीता सिंह, योगेश साहू, कृष्ण कुमार यादव, रघुराज जायसवाल एवं छात्र-छात्रा व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Address :
Baran Bazar, Favara Chowk, Gowli Para Road, Behind SBI ATM, Raipur (Chhattisgarh) - 492001
Phone No. : 0771-4032133
Email Id : [email protected]
RNI No. :
CHHHIN16912 GARJA CHHATTISGARH NEWS