जशपुर : रजत जयंती महोत्सव 2025 के अंतर्गत पूरे प्रदेश में जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर दिनांक 17 अक्टूबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक आयेाजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान किसान संगोष्ठी, महिला किसान सम्मेल अन्न उत्सव-मिलेट्स के प्रयोग को बढ़ावा देना था। इसी तारतम्य में दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को कृषि विज्ञान केंद्र डुमरबहार के प्रांगण में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-ऑयल सीड्स योजना अंतर्गत जिला स्तरीय तिलहन किसान मेला का आयोजन कृषि विभाग जशपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में महिला किसान सम्मेलन अंतर्गत जिले क नवाचार अपनाने वाले महिला किसान एवं कृषि वैज्ञानिक परिचर्चा, जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रदर्शनी, मिलेट्स को बढ़ावा देने हेतु प्रदर्शनी लगाया गया था। मेला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनप्रतिनिधयों के द्वारा छ.ग. महतारी में पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत में कृषि विज्ञान केन्द्र, जशपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, देवतुल्य कृषकों एवं उपस्थ्ति विभाग को इस केन्द्र एवं प्रक्षेत्र में चल रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में एवं उससे सम्बंधित पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। जिसमें मशरूम उत्पादन ईकाई, स्माल नर्सरी, ऑयल पॉम, पशुपालन इकाई, मातृ वाटिका एवं प्रक्षेत्र में लगे फसलों के बारे बताया गया साथ ही अगामी रबी फसल के तैयारी में लग जाने हेतु कहा गया।
इस योजना से किसानों को होने वाले लाभ जैसे कि
उत्पादन में वृद्धि: उन्नत बीजों और तकनीकों से उत्पादन में वृद्धि।
आर्थिक सशक्तिकरण: एम एस पी और सब्सिडी से किसानों की आय में सुधार।
कम जोखिम: कृषि उपकरणों और बीजों पर सब्सिडी से लागत कम।
जलवायु-अनुकूल खेती: नई तकनीकों से जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का समाधान।
रोजगार के अवसर: खाद्य तेल प्रसंस्करण उद्योग में रोजगार के नए अवसर।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोमती साय के द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार हमारे प्रदेश को धान का कटोरा कहा जाता है, ठीक उसी प्रकार से हमे मिलेट्स की खेती को आगे बढाकर पूरे प्रदेश सहित देश और विदेश में अलग पहचान बनाने हेतु कृषकों को बताया साथ ही सभी कृषक बंधुओं को विभागीय योजना की जानकारी हेतु सम्बंधित विभाग से संपर्क करने को कहा गया, जिससे की अपने आय में वृद्धि हो सके। उन्होने कहा कि खाद्य तेलों की बढ़ती मांग को पूरा करने और आयात पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने राष्ट्रीय तिलहन और खाद्य तेल मिशन की शुरुआत की है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य तिलहन की फसलों जैसे मूंगफली, सोयाबीन, सरसों, सूरजमुखी, और पाम ऑयल के उत्पादन को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री एम.आर. भगत, उप-संचालक कृषि, जशपुर द्वारा उपस्थित किसानों को आज के किसान मेला में शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, लखपति दीदी योजना पीएम किसान समान निधि के बारे में उपस्थित कृषकों को में छूटे किसानों को पंजीयन कराने के साथ में संबंधित कृषि विभाग के ग्र्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि विभाग से सम्पर्क करके सुधरवाने की बात कहीं, राज्य सरकार के विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और सभी किसानों को योजना का लाभ ले पाए इसके लिए विभाग के लोगों को किसानों के सम्पर्क में रहने और फील्ड में रहने की बात कही। तत्पश्चात् कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि, श्री सालिक साय जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार किसानों को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों की आय दोगुनी करने में उन्हें सक्षम बनाने के उद्देश्य से किसानों को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार कार्यरत है। कार्यक्रम में उपस्थित कृष्णा मोहन, साई सदन फूडस रायपुर, के द्वारा मिलेट्स की जानकारी विस्तारपूर्वक दिया गया।
मेला प्रांगण में कृषि विज्ञान केन्द्र, डूमरबहार का स्टॉल, उद्यानिकी स्टॉल, कृषि विभाग का स्टॉल, मस्त्य विभाग का स्टॉल, रेशम विभाग का स्टॉल एवं रागी मिलेट्स का लाइव डेमोंसटेªसन का जनप्रतिनिधि एवं उपस्थित कृषकों के द्वारा अवलोकन किया गया। मेला में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कुनकुरी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय कोतबा, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री प्रदीप कूजर, इंजी. अनिता लकड़ा, श्री लेपाराम, श्री मनोज नारंगे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पत्थलगांव जीवन एक्का, प्रेम साय पैंकरा, नरोत्तम यादव, फलेश्वर खुंटे, श्री डी.के. गुप्ता, श्री पुनम यादव, श्री अविनाश टोप्पो, श्री मनीष लकड़ा एवं उद्यान विभाग से श्री मारकुस एक्का, पुष्पेन्द्र पटेल, प्रकाश सिंह, मत्स्य विभाग से अंबिका पैंकरा, व पशुपालन विभाग सहित 428 कृषक उपस्थित रहे।





















































