सूरजपुर

सूरजपुर में महाराजा अग्रसेन 5149 वीं जयंती उत्सव सम्पन्न, अग्रोहा भवन में दस दिवसीय कार्यक्रमों का समापन

सूरजपुर में महाराजा अग्रसेन 5149 वीं जयंती उत्सव सम्पन्न, अग्रोहा भवन में दस दिवसीय कार्यक्रमों का समापन

सुभाष गुप्ता
सूरजपुर :  महाराजा अग्रसेन जी की 5149 वीं जयंती का आयोजन अग्रवाल सभा के आतिथ्य में अग्रोहा भवन में दस दिवसीय विविध प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों के साथ पुरस्कार वितरण समारोह, शोभायात्रा व गंगा आरती के रूप में संपन्न हुआ। दस दिनों तक अग्रोहा भवन में चली विभिन्न प्रतियोगिताआंे में समाज के बच्चों, युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर आकर्षक प्रतियोगिताओं व आयोजन में हिस्सा लिया। इस दौरान जयंती में सामाजिक अग्रभोज का आयोजन किया गया। समापन समारोह में वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, नपा अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुनील अग्रवाल अतिथि रहे। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृत लाल अग्रवाल, सचिव राजेश महलवाला, कोषाध्यक्ष संजय केजरीवाल व आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल सहित पूर्व नपं अध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल गोयल व अग्रोहा भवन के अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, अग्रवाल महिला मण्डल की अध्यक्ष लता गोयल, सचिव सोनू अग्रवाल व नवयुवक समिति के अध्यक्ष गौरीश जिंदल भी मंचासीन रहे। समापन समारोह में लगभग 70 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं अग्रसेन जयंती के अवसर पर सुबह पूजा-अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 

जिसमें समाज के 18 गोत्र की झांकी के साथ अग्रसेन महाराज की भी सजीव झांकी सामाजिक एकता को प्रगट करते हुए नगर के सभी मार्गों से होकर अग्रसेन भवन में समाप्त हुई। शोभायात्रा अग्रोहा भवन से निकलकर केतका रोड, अग्रसेन चौक, मेन रोड, भैयाथान रोड, मंदिरपारा होते हुए भवन पहुंची जहाँ श्री अग्रसेन समिति सामाजिक स्वल्पाहार आयोजित किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के अनुयायी उपस्थित रहे। भव्य व आकर्षक शोभयात्रा में अग्रजनों की विशाल उपस्थिति भी नगर में चर्चा का विषय रहा।

इस दौरान अग्रवाल सभा, अग्रवाल सेवा समिति, अग्रवाल नवयुवक समिति, अग्रवाल महिला मण्डल, अग्रवाल महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच व संस्कृति शाखा के पदाधिकारी व सदस्य समस्त आयोजन में सक्रिय रहे। वहीं अग्रसेन चौक पर श्री श्याम सखी खिंचड़ी ग्रुप के द्वारा खिंचड़ी तथा युवा साथी फाउंडेशन के द्वारा डाबर कंपनी के जूस का वितरण किया गया। 

अग्रसेन चौक में हुई भव्य गंगा आरती 

अग्रसेन जयंती के अवसर पर स्थानीय अग्रसेन चौक में अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वाधान में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। बनारस से आए विद्वान ब्राम्हणों ने मां गंगा एवं अग्रसेन जी की आरती से पूरे नगर को भावविभोर कर दिया। गंगा आरती के दौरान हजारांे की संख्या में नगरवासी चौक पर उपस्थित रहे। इस दौरान गौरीश जिंदल, स्वयं गोयल, गौरव महलवाला, प्रथम गर्ग, कान्हा जिंदिया सहित पूरी टीम सक्रिय रही। वहीं शोभयात्रा के ईनामी कूपन का भी ड्रा निकाला गया, जिसे डॉ. राहुल अग्रवाल व टीम के द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा मार्निंग वाकर्स ग्रुप के द्वारा गंगा आरती के समय प्रसाद वितरण किया गया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email