द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार
कोरिया : राष्ट्रीय आयुष मिशन के निर्देशानुसार जिला कोरिया में जनवरी 2025 से आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जा रही है। जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम रावतसरई, पत्थरगंवा, भर्रीडीह, कचोहर, वंशीपुर तथा खडगंवा के तहत ग्राम गंगापुर, कासाबहरा और इंदरपुर को चिन्हित कर प्रत्येक शनिवार को शिविर आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों में आयुष चिकित्सक एवं आयुर्वेद फार्मासिस्ट द्वारा चिकित्सा परीक्षण एवं औषधि वितरण किया जाता है। साथ ही आमजन एवं विशेषकर वृद्धजनों को आयुर्वेद, योग, स्वस्थ दिनचर्या और हेल्दी लाइफ स्टाइल के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जनवरी से जुलाई 2025 तक 27 शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 1382 लाभार्थी आयुष पद्धति से लाभान्वित हुए तथा 485 लाभार्थियों का एनसीडी परीक्षण किया गया। शिविरों में मौसमी बीमारियों की जानकारी और योगाभ्यास का महत्व भी बताया गया। शासन की मंशा अनुरूप मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान‘ के अंतर्गत चिन्हित ग्रामों के जनजातीय परिवारों को विशेष रूप से आयुष सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त जिले के बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम खंधौरा, बारी एवं गेजी तथा सोनहत के नवाटोला और बसेर में भी आयुष शिविर।आयोजित कर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।






























