महासमुन्द

खल्लारी में हुआ “खेल कलेवा” का भव्य आयोजन।

खल्लारी में हुआ “खेल कलेवा” का भव्य आयोजन।

संवाददाता- प्रभात मोहंती ..

महासमुंद : किशोर अवस्था जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दौर होता है, जिसमें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास तीव्र गति से होता है। इस अवस्था में संतुलित पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अत्यंत आवश्यक होती है। इसी उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन महासमुंद और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में “खेल कलेवा” कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत खल्लारी में भव्य रूप से किया गया।

यह कार्यक्रम किशोरों में पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया, जिसमें खेल गतिविधियों और संवाद सत्रों के माध्यम से किशोरों, उनके अभिभावकों और समुदाय को जोड़ा गया। पारंपरिक खेलों के साथ-साथ पोषण आहार की प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण आधारित जानकारी प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. एकता लंगेह, सोशल इन्फ्लुएंसर महासमुंद रहीं, जिन्होंने अपने प्रेरक वक्तव्य के माध्यम से किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, विविध और संतुलित आहार अपनाने तथा स्वयं पर विश्वास रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पेंद्र साहू, सरपंच ग्राम पंचायत खल्लारी ने की। उन्होंने ग्रामीण समुदाय को आह्वान किया कि वे किशोरों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्राथमिकता दें।

विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे: डॉ. सुरेश शुक्ला,सामाजिक कार्यकर्ता, सविता चंद्राकर, प्राचार्य,  रमन वैष्णव, स्कूल अध्यक्ष,  कुबेर यदु, जिला सलाहकार समिति सदस्य ताराचंद देवांगन, महामंत्री, भाजपा खल्लारी मंडल इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्कूल शिक्षकगण, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, अभिभावक, तथा किशोर व किशोरियाँ उपस्थित रहे। इस अवसर पर पोषण थाली, आयरन युक्त खाद्य सामग्री, मौसमी फल-सब्जियाँ, एवं पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिससे यह बताया गया कि पौष्टिक आहार कैसे स्थानीय संसाधनों से भी उपलब्ध हो सकता है।

डॉ. एकता लंगेह ने बताया कि किशोरों के समग्र विकास के लिए केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने "स्वस्थ किशोरावस्था ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है" — इस संदेश पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि समाज को किशोरों के हित में एकजुट होकर कार्य करना होगा। जिला प्रशासन ने इस नवाचारी पहल के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों, विद्यालय स्टाफ, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का आभार प्रकट किया।

प्रेषक:
कुबेर यदु

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email