कोरिया

कोरिया के स्काउट गाइड ने राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पंचमढ़ी में लहराया अपना परचम

कोरिया के स्काउट गाइड ने राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पंचमढ़ी में लहराया अपना परचम

प्रत्येक दिन अनेक गतिविधियों में हिस्सा लिए, हुए आत्मनिर्भरता का विकास

कोरिया : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पंचमढ़ी (मध्य प्रदेश) में पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन दिनांक 19.06.2024 से 24.06.2024 तक गया था जिसमें सम्मिलित होने हेतु कोरिया जिले के जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया जितेंद्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट कोरिया नागेश्वर साहू के नेतृत्व में जिला सचिव सुरेंद्र राजवाड़े, अमरनाथ सिंह बेसिक स्कॉउट मास्टर, आशा एक्का बेसिक गाइड कैप्टन, अपूर्वा द्विवेदी बेसिक गाइड कैप्टन के साथ 14 स्काउट 14 गाइड सहित कुल 32 सदस्यीय दल पचमढ़ी के एडवेंचर केम्प में शामिल हुए थे।

Open photo

बता दें कि स्काउट गाइड में अनेक गुण विकसित करने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित की जाती है। इस शिविर के प्रथम दिवस राजेंद्र गिरी पर्वत पर पर्वतारोहण कराया गया तथा द्वितीय दिवस से प्रत्येक दिन नई नई जगहों पर पर्वतारोहण कराया गया, जिसमें प्रमुख रूप से जटाशंकर, बायसन लॉज, पांडव केव गुफा, बी फॉल, अविभाजित भारत का सेंट्रल प्वाइंट इत्यादि जगहों पर ट्रैकिंग कराया गया साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के साहसिक गतिविधियां जैसे - रॉक क्लाइंबिंग, आर्चरी, राइफल शूटिंग, हॉर्स राइडिंग, टायर वॉल, रशियन वाल, चिमनी क्लाइंबिंग, स्काई साइकिलिंग, रेपलिंग, विभिन्न प्रकार के ब्रिज क्रॉसिंग इत्यादि महत्वपूर्ण साहसिक गतिविधियां कराई गई। प्रत्येक दिवस संध्या के समय शिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रति दिवस कोरिया जिले के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।

राष्ट्रीय स्तरीय इस शिविर में कोरिया जिले को गौरवान्वित करने हेतु सभी प्रतिभागियों को विनय कुमार लंगेह कलेक्टर कोरिया पदेन संरक्षक भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोरिया जितेंद्र कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला कोरिया, रवि कुमार पाण्डेय जिला संघ कोषाध्यक्ष, नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट सहित जिला संघ के समस्त पदाधिकारी संस्था के प्राचार्य एवं समस्त स्काउटर - गाइडर ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email