हाशिम खान
सूरजपुर : एम एस पी की मांग को लेकर किसान आंदोलन के अंतर्गत आज भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुये आज जिला कांग्रेस सूरजपुर ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस किसानों कि मांग का समर्थन करती है। किसानों को उनकी उपज का पूर्ण मूल्य मिलना ही चाहिए। हमारे नेता श्री राहुल गाँधी जी ने किसानों को एमएसपी देने कि गारंटी दी है। कांग्रेस सदैव से किसानों के साथ रही है और हमेशा रहेगी।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े प्रदेश सचिव इस्माइल खान उपाध्यक्ष रामकृष्ण ओझा जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह पीसीसी सदस्य जफर हैदर शहर अध्यक्ष संजय डोसी, मनोज डालमिया, कुसुमलता राजवाड़े, सुनीता खाखा, संगीता राजवाड़े, मानमती, शरद सिंह, विजय ठाकुर, अमन रवि, दानिश हुसैन, सद्दाम अंसारी, जावेद खान, निशा सिंह, लीलावती, प्रदीप बंजारा, आशीष साहू, जीतेन्द्र सोनवानी, अमन साहू, राकेश सोनवानी, राहुल बंजारा आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।


.jpg)




























