गैजेट्स

iPhone 16 Plus हुआ लॉन्च, जानिए इस खूबसूरत आईफोन की कीमत और फीचर्स

iPhone 16 Plus हुआ लॉन्च, जानिए इस खूबसूरत आईफोन की कीमत और फीचर्स

iPhone 16 Launch: एप्पल ने नया आईफोन यानी iPhone 16 Plus लॉन्च कर दिया है। इस आईफोन में कंपनी ने काफी नए फीचर्स को शामिल किया है। आइए हम आपको नए आईफोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। 

एप्पल ने अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित अपने हेडक्वार्टर में एक शानदार इवेंट का आयोजन किया, जिसका नाम इट्स ग्लोटाइम है। इस इवेंट में कंपनी ने नई आईफोन सीरीज के साथ कई नए एप्पल प्रॉडक्ट्स को भी लॉन्च किया है। इस आईफोन सीरीज का नाम iPhone 16 है। इस सीरीज में कंपनी ने 4 नए आईफोन्स को लॉन्च किया है, उनमें से एक फोन का नाम iPhone 16 Plus है। इस फोन के बारे में पिछले कई महीनों से काफी चर्चा हुई है। 

iPhone 16 Plus में एप्पल ने एक नए डिजाइन का बैक कैमरा बंप दिया है। इसके अलावा कंपनी ने एक बड़ी स्क्रीन, बढ़िया ओएस और एक पॉवरफुल एआई चिपसेट दिया है। आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आईफोन 16 सीरीज के इस नए आईफोन यानी iPhone 16 Plus के बारे में बताते है। 

iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

डिस्प्ले: आईफोन 16 प्लस में कंपनी ने 6.7 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, Dynamic Island, True Tone, P3 Wide Colour और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। 

प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Apple A18 चिपसेट दिया गया है। 

सॉफ्टवेयर: यह फोन iOS 18 पर बेस्ड सॉफ्यवेयर पर रन करता है। 

रैम: यह फोन 8GB RAM के साथ आता है। 

स्टोरेज: इस फोन को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। 

बैक कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो शिफ्ट OIS के सात आता है। इसके अलावा इस फोन में 12MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है। 

फ्रंट कैमरा: इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 12MP का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है।  

बैटरी और फास्ट चार्जिंग: इस फोन में Li-ion, MagSafe, Qi2, Qi वायरलेस चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

अन्य फीचर्स: इस फोन में एक्शन बटन, एप्पल इंटेलीजेंस और कैमरा कंट्रोल बटन जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं। 

कलर्स: इस फोन को कंपनी ने कुल 5 कलर्स - ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन कलर्स में लॉन्च किया है.

iPhone 16 plus कीमत और बिक्री

इस फोन की कीमत 899 यूएस डॉलर (करीब 75,500 रुपये) है।  

इस फोन को 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। (एजेंसी) 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email