Care Of Plants In Rain: आज के दौरान में हर किसी व्यक्ति को अपने घर और गार्डन में गार्डिनिंग करने का शौक होता हैं और इसमें वह लोग कई प्रकार के पौधे भी लगाते हैं। ऐसे में बारिश का मौसम में जहां बारिश का पानी पौधों के लिए फायदेमंद हैं, तो इसके नुकसान भी हैं। बारिश के कारण गार्डन में रखे जाने वाले पौधों को नुकसान भी होता हैं, ऐसे में जानते है बारिश में किस तरह अपने किचन गार्डन का ध्यान रखना चाहिए।
इन दिनों कभी बारिश तो कभी तेज धूप रहती है। इस मौसम में इंसान तो प्रभावित होता ही है साथ ही घर के बगीचे में लगे पौधों की भी विशेष देखरेख की जरूरत होती है। मानसून के दौरान पौधों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। लगातार बारिश के चलते और हवा में नमी होने के वजह से पौधों में कम पानी देना चाहिए और यदि गमलों में पानी भर जाता है,तो समय-समय पर उन्हें खाली करते रहें। इससे पौधों को नुकसान नहीं पहुंचेगा। लंबी बारिश के बाद 2 से 3 दिनों के बाद ही पौधों को पानी देना चाहिए। गमलों में ज्यादा पानी देने से कहीं-कहीं पौधे भी नष्ट हो सकते हैं।
सही मात्रा में यदि पौधों को धूप मिले तो वह अच्छे से फल फूल सकते हैं। इसके लिए ग्रीन नेट से पौधों को ढकना जरूरी है। इसके साथ ही पोधौं के लिए गोबर की खाद, अच्छी मिट्टी, बालू आदि बराबर मात्रा में मिलाकर मिट्टी तैयार करें। उसी में पौधे लगाएं। मिट्टी, प्रॉपर पानी और कभी-कभी रोशनी में रख देने से ये प्लांट्स जल्दी खराब नहीं होंगे।
गार्डन में गड्ढे और नालियां बनाएं
अत्यधिक बारिश से गार्डन में जलभराव की समस्या हो सकती है। इसको रोकने के लिए आपको बगीचे में पर्याप्त गड्ढे और नालियां बनाना बेहद जरूरी है। नालियां बनाते वक्त ध्यान रखें कि यह ढलान पर हों। तभी ये पानी को आसानी से बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं।
पौधों को सहारा देने के लिए करें उपाय
तेज हवाओं और बारिश से पौधों को बचाने के लिए उन्हें सहारा देना जरूरी है। इसके लिए आप लकड़ी के खंभे या बांस की छड़ें का उपयोग करके पौधों को सहारा दे सकते हैं। ऐसा करने से आपके पौधे तेज तूफान से बच सकते हैं।
बीमार पौधों को हटा दें
बारिश के मौसम में बीमारियां और कीट पनपने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, अगर आपके बगीचे में कोई बीमार या कीड़े लगे हुए पौधे हैं, तो उसे पहले ही हटा दें। यह उपाय आपके अन्य पौधों को बीमारी से बचाने में मदद कर सकता है। (एजेंसी)



























