हाशिम खान
सूरजपुर : श्रीनव युवकदुर्गा मंडल सूरजपुर के वरिष्ठ सदस्य व व्यवस्थापक श्री नरेश बंसल जी की माता श्रीमती चंद्रकली देवी की दिनांक- 22 /12 /2023 को स्वर्गगमन हो गया है। श्रीमती चंद्रकली देवी श्री वेद प्रकाश बंसल की धर्मपत्नी व शिव बंसल, नरेश बंसल व राजेश बंसल (बंटी) की माता श्री थी ।आज श्री नवयुवक दुर्गा मंडल परिवार द्वारा पंडाल में आरती के पश्चात शोक सभा आयोजित कर विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा माता रानी से अरदास किया गया की मां मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
इस अवसर पर मंडल के सदस्यगण -
श्री कृष्ण चंद्रपुरी ,मदन लाल गोयल, रमेश अग्रवाल ,ललित अग्रवाल, प्रेम शंकर सोनी, हूलेश्वर प्रसाद गुप्ता, गैबीनाथ साहू ,संजय रोहिल्ला, राजेश अग्रवाल , शुभम कसेरा ,पवन कुमार बंसल, अशोक कुमार फौजी, अश्वनी पांडे, शिवकुमार साहू, संतोष गुप्ता, राजेश साहू, कुमुद साहू, मनोज गुप्ता, प्रहलाद बंसल, एवं अनंत राम साहू उपस्थित थे।



.jpg)



























