हाशिम खान
सूरजपुर : जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा आबकारी अधिनियम 1915 के विभिन्न धाराओं के तहत् अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध और आदर्श आचार संहिता के तहत अक्टूबर माह 2023 में कुल 39 प्रकरण कायम कर 270 बल्क लीटर महुआ अवैध शराब एवं विदेशी मदिरा 18.960 बल्क लीटर एवं 91 बल्क लीटर हंडिया कोसना एवं महुआ लाहन 380 किग्रा. एवं हंडिया कोसना 300 कि.ग्रा. जप्त किया गया। जिसकी न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है।































