
हाशिम खान
सूरजपुर:-विजयदशमी के पावन अवसर पर अग्रवाल समाज के उत्साहि युवाओ तथा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष द्वारा इस वर्ष भी अलग-अलग स्थल पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया।
गौरतलब है की विजयदशमी के पावन अवसर पर अग्रवाल समाज के उत्साही युवाओं द्वारा अग्रसेन चौक पर श्री श्याम नाम के भोग का स्टाल लगाकर महाप्रसाद का भंडारा वितरण किया गया। इसमें देर शाम तक दशहरा मेला और दुर्गा पूजा देखने दूर-दराज के गांव-गांव से जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचे हजारों श्रद्धालु व माता भक्तों ने महाप्रसाद का आनंद लिया। इस दौरान गौरीश जिंदल, सुमित मित्तल, हर्ष अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, स्वयं गोयल, शुभम जैन, चीनू मित्तल, कान्हा जिंदिया, अक्षत अग्रवाल, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, पार्थ जिंदल, सचिन गोयल, भविष्य रोहिल्ला सहित काफी संख्या में उत्साही युवा उपस्थित रहे। विजयदशमी के अवसर पर सूरजपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृत लाल अग्रवाल के भैयाथाना रोड स्थित प्रतिष्ठान पर भी 10 वर्षों से लगातार भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।