दुर्ग : बनते बिगड़ते समीकरण में दिल्ली से छन कर आ रही खबरों में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत तेजी से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग दुर्ग संभाग के पूर्व अध्यक्ष मो शरीफ खान का नाम आ रहा है बता दे इस समय शरीफ खान दिल्ली में है और सेंट्रल इलेक्शन कोर कमेटी के दो सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री तारिक अनवर जी एवं बिहार से किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री डॉ. मो. जावेद के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के आब्जर्वर श्री यादवेंद्र सिंह जडेजा जी के माध्यम से अपनी दावेदारी पुख्ता कर रहे है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मो शरीफ खान की दावेदारी के कारण दुर्ग जिले की वैशाली नगर एवं भिलाई नगर शीट को पेंडिंग कर दिया गया है। चूंकि शरीफ खान पिछले बीस सालों से कांग्रेस में अपनी सक्रियता के बल अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे है। वैशाली नगर सहित भिलाई शहर में पार्टी के कार्यक्रम और आंदोलन में लगातार सक्रिय रहते है। वैशाली नगर विधान सभा में अल्प संख्यक मतदाताओ की बहुलता लगभग 32 हजार के आसपास है।

























