संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : गणतंत्र दिवस 2026 के गौरवशाली अवसर पर स्वाध्याय केन्द्र समिति द्वारा गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समिति के सचिव मोहन साहू ने सुबह ठीक 8:30 बजे ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, जिसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गान कर मातृभूमि की वंदना की।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मोहन साहू ने कहा कि आज का दिन उन अमर शहीदों और संविधान निर्माताओं को नमन करने का है जिनके त्याग से हमें लोकतांत्रिक अधिकार प्राप्त हुए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारा गणतंत्र तभी सशक्त होगा जब हम अधिकारों के साथ-साथ अपने नागरिक कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करेंगे। सचिव ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा और स्वाध्याय के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि भारत विश्व पटल पर एक नई ऊँचाई छू सके। उन्होंने अंत में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए आपसी भाईचारे और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दिलाया।
इस पावन उत्सव पर क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि और नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही, जिनमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, प्रदीप चंद्राकर, मुन्ना साहू और जनपद उपाध्यक्ष हुलसी जितेन्द्र चंद्राकर शामिल हुए। साथ ही पार्षद प्रतिनिधि मनीष शर्मा, गोविंद सिंह ठाकुर, राजेन्द्र राजू चंद्राकर, लक्ष्मीकांत यदु, जितेन्द्र साहू, पार्षद माखन पटेल, पार्षद पीयूष साहू, पार्षद बड़े मुन्ना मरकाम,नेता संदीप घोष, मनीष बंसल, कौशल्या बंसल, भरत खत्री, नईम खान, सुरेन्द्र ठेठवार, रमेश पटवा, राकेश शर्मा, हिमांशु चंद्राकर, गोपाल वर्मा, मीना वर्मा, खिलावन यादव, भूपेन्द्र सार्वा, शरद मराठा, शुभ्रा शर्मा, उत्तरा प्रहरे, पांडुरंग मदनकार, सुनीता साहू, किशन बरिहा, समीर करकसे, हन्नू साहू एवं रमेश साहू, अमित साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनमानस उपस्थित रहकर इस राष्ट्रीय पर्व के साक्षी बने।















.jpg)














