संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : 26 जनवरी सामाजिक भवन इमली भाटा वार्ड न 2 महासमुंद मे ध्वजरोहन एवं सेव बूँदी वितरण किया गया जिसमे मुख्य अतिथि परम् श्रद्धेय पंडित श्री भूपेंद्र धर दीवान जी पंच कोशी धाम फिंगेश्वर वाले ने अपने क़र कमलो से ध्वजारोहन किया जिसमे सभी सामाजिक पंच एवं अन्य राज्य से आये हुए पंचो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं इस पल को यादगार बना क़र एक नए स्वर्णिम इतिहास की रचना की ज्ञात हो कहार भोई समाज के द्वारा कुल देवी माँ कन्हाई परमेश्वरी की कृपा एवं आशीर्वाद से माँ के मंदिर प्रांगण मे मंदिर स्थापना दिवस के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्षय मे गुप्त नवरात्री मे श्री मद देवी भागवत का आयोजन किया गया है जिसमे पुरे छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज का सहयोग एवं योगदान से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
आप सभी सामाजिक पंचो को पुनः 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जी हार्दिक शुभकामनायें बधाईया
धन्यवाद
अध्यक्ष/सचिव
कहार भोई समाज महासमुंद राज















.jpg)














