संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में आज प्राचार्य डोमन सिंह टंडन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही साथ छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ी संस्कृति, आभूषण, व्यंजन, त्यौहार, मड़ई मेला, कृषि आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने बताया कि आज के समय में बालिकाएं सभी विधाओं में आगे बढ़ रहे है अन्तरिक्ष यात्रा, सुरक्षा प्रहरी के रूप में थल सेना, वायु सेना, राजनीति, खेलकूद, रेलवे, बैंक, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में महिलाएं शामिल होकर आत्मनिर्भर बन चुके है
साथ ही साथ बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ के विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक परंपराएं है इनका पालन करते रहना चाहिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न त्यौहार हरेली, तीजा, पोरा, जन्माष्टमी,देवारी, सुरुती, छेर छेरा के बारे में भूपेश सेन, हर्षिता साहु, होमिका डड़सेना, मोहजित, संगीता पटेल, माधुरी ठाकुर ने बताया छत्तीसगढ़ी आभूषण के बारे में केयूर भूषण, होमिका डड़सेना, हर्षिता ने बताया और बिछिया, करधन, रुपया माला, ऐंठी, साटी, पहुंची पहनने के बारे में बताया, लोकेश, भोजराज, देवा, दुर्गेश, ओमप्रकाश ने कृषि एवं कृषि उपकरण नागर,
हंसिया, खुरपी, फावड़ा, हथौड़ा आदि के बारे में बताया कामिनी, भारती ने मड़ई मेला, रचौली के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता परस राम सिन्हा ने किया इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता गण नेशलाल धृतलहरे, संजय बारसागढ़े, आनन्द राम व्यौहार, नीलू सोनी, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, भोजराम ध्रुव, आशीष कुमार दीवान सहायक शिक्षक उदेश्याम यादव, देवानंद चंद्राकर, मौसमी चंद्राकर कार्यालयीन कर्मचारी रईस मिर्जा, कार्तिक राम यादव सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे















.jpg)














