महासमुन्द

जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंम्पियनशीप तमिलनाडू के लिए जिले के 06 खिलाड़ियों का चयन।

जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंम्पियनशीप तमिलनाडू के लिए जिले के 06 खिलाड़ियों का चयन।

संवाददाता: प्रभात मोहंती

जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप तमिलनाडु में शामिल होंगे जिले के 06 खिलाड़ी।

महासमुन्द : भारतीय बाॅल बैड़मिंटन संघ द्वारा 70 वीं जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंम्पियनशीप 2025-26 का आयोजन तमिलनाडू में दिनांक 28 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में महासमुन्द जिले से 6 खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ टीम में चयन हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य की टीम 23 से 25 जनवरी तक 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के पश्चात् 26 जनवरी को बिलासपुर से रवाना होगी। 

Open photo

छत्तीसगढ़ राज्य दल में महासमुन्द जिले के बालक टीम में हिमांशु तिवारी पिता स्व. रोहित तिवारी, ओम प्रकाश ध्रुव पिता भारत ध्रुव, डोमेश साहू पिता उत्तम साहू एवं बालिका टीम में रुखमणी साहू पिता स्व. परस राम साहू, दामिनी कहार पिता कमलेश कहार, हिना चक्रधारी पिता शिवनारायण शामिल हैं। सभी खिलाड़ी ग्राम पंचायत बेमचा एवं मिनी स्टेड़ियम महासमुन्द में डाॅ. सेवन दास मानिकपुरी एवं अंकित लुनिया के माध्यम से नियमित अभ्यास करते है। इससे पहले राज्य स्तरीय बाॅल बैड़मिंटन प्रतियोगिता पलारी बलौदाबाजार में आयोजित किया गया था, जिसमें महासमुन्द जिले की बालक एवं बालिका टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं, जिसके आधार पर खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

खेल एवं युवा कल्याण महासमुन्द द्वारा ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजनांतर्गत बेमचा संस्था को खेल सामग्री प्रदाय किया गया है। यह खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा खेल मैदान में अपनी प्रारंभिक अभ्यास करते हुए कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर पदक जीतने में सफल हुए है।

राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता तमिलनाडु में चयन होने पर महासमुन्द विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, जिलाध्यक्ष येतराम साहू, राहुल चंद्राकर, संगीता चंद्राकर, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, प्राचार्य पीजी कालेज करुणा दुबे, तन्मय लूनिया, लोकेश चंद्राकर, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, प्रदेश बॉल बैडमिंटन सह सचिव व जिला सचिव अंकित लूनिया, डाॅ. सेवन दास मानिकपुरी, लोकेश चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर,  नरेश लाला चंद्राकर, प्रभात सेठ, विनय भारद्वाज, भूषण साहू, गजेन्द्र यादव, लोकेश साहू, दिलीप लहरे, सरपंच ग्राम पंचायत बेमचा देवेन्द्र चंद्राकर, प्राचार्य बेमचा एस एल पाटकर, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति लखनू निर्मलकर, विनोद वर्मा एवं सम्मत स्टॉफ एवं खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email