सूरजपुर

एसआरव्हीएम स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल सीटबेल्ट बंधन नहीं सुरक्षा है, सुरक्षित चले दुर्घटना से बचे का दिया मजबूत संदेश।

एसआरव्हीएम स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल सीटबेल्ट बंधन नहीं सुरक्षा है, सुरक्षित चले दुर्घटना से बचे का दिया मजबूत संदेश।

सुभाष गुप्ता 

सूरजपुर : डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के आयोजन जिले में किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार, 21 जनवरी 2026 को यातायात पुलिस व स्थानीय साधु राम विद्या मंदिर सूरजपुर के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित वाहन चलाने तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के प्रति जागरूक करना था।

Open photo NaN

इस अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने पोस्टर, नारों एवं संदेशों के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने का संदेश लोगों तक पहुँचाया। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय ने बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाला नागरिक कानूनन सुरक्षित होता है तथा उसकी पहचान गोपनीय रखी जाती है। उन्होंने नागरिकों यह संदेश दिया गया कि ंदुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति की त्वरित सहायता कर अस्पताल पहुंचाने से उसकी जान बचाई जा सकती है साथ ही मदद करने वाले को राहवीर योजना के तहत पुरस्कृत भी किया जायेगा।

Open photo NaN

जागरूकता के इस आयोजन में विद्यालय के निदेशक डॉ. राहुल अग्रवाल, एसएमसी समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अभियान में एसआरव्हीएम स्कूल के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय, उप प्राचार्य दीनदयाल तिवारी, शिक्षकगण, यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी व स्कूली बच्चे शामील रहे।

स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों का पम्पलेट बांट दिया सुरक्षा का संदेश। सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में शामील स्कूली बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पम्पलेट नागरिकों एवं वाहन चालकों देते हुए उनसे अपील किया कि जब भी बाईक चलाए हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने, कार चलाते समय सीटबेल्ट लगाए, ओव्हर स्पीड वाहन न चलाए तथा नशे की हालत में वाहन न चलाए। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर करें। जीवन अमूल्य है, इससे परिवार की भी सुरक्षा जुड़ी है।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email