संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : जिले में गर्ल गाइडिंग को और अधिक सशक्त बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। स्काउटिंग आज एक प्रभावी मंच के रूप में कार्य कर रही है, जिसके माध्यम से बालिकाओं को रोड सेफ्टी, यातायात जागरूकता, आत्मरक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा विभिन्न स्काउटिंग कौशलों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। उक्त बातें जिला संगठन आयुक्त गाइड लीनू चंद्राकर ने कही।उन्होंने बताया कि प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी में जिले की सक्रिय सहभागिता बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रेरणादायक पहल है।
यह सहभागिता न केवल बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक मजबूत प्रेरणा स्रोत बनेगी। जिला प्रशासन एवं स्काउट-गाइड संगठन द्वारा किए जा रहे ये प्रयास बालिकाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक एवं सशक्त नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।















.jpg)














