संवाददाता: प्रभात मोहंती
आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 950 kg कीमती 4 करोड़ 75 लाख रुपए जब्त
गांजा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कीमती 15 लाख रू. जब्त की गयी
End to end इवेस्टीगेशन के तहत फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक को पकड़ने हेतु टीम रवाना
विगत 15 दिवस में 1831.610 kg गांजा कीमती 9 करोड़ 15 लाख 83 हजार रुपए किया जा चूका है जब्त
एन्टी नारकोटिक्स टास्क फाॅर्स एवं कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
महासमुंद : Anti Narcotics Task Force द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी को रोकने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। मादक पदार्थ सप्लाई के सम्पूर्ण नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से End to इन्वेस्टिगेशन करते हुए सोर्स एवं डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है एवं फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की विधिवत प्रक्रिया की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोमाखान में 2 आरोपियों से 950 किलो ग्राम गांजा 4 करोड़ 75 लाख रुपए एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त सुनहरा भुरा रंग की आईचर ट्रक क्र.MH 20EG3969 किमती 1500000.00 रू. नगदी रकम 4050.00 रू. 02 नग मोबाईल किमती 7000.00 रू. जब्त किया गया है।

आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20ख नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को विधिवत गिर० किया जाकर थाना कोमाखान में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में end to end इन्वेस्टीगेशन की प्रक्रिया में फॉरवर्ड लिंक एवं बैकवर्ड लिंक को पकड़ने हेतु टीम रवाना किया गया है।
गिरफतार आरोपियो का नाम
- अक्षय भोरजे पिता पदमाकर भोरजे उम्र 26 साल, सा0 अकोला देव थाना टेमणी जिला जालना, महाराष्ट्र,
- सुभम आउटे पिता बालाजी आउटे उम्र 24 साल, सा0 कुच्चरवट्टा जुना जालना, थाना कदीम जिला जालना (महाराष्ट्र)
जप्त सम्पत्तीः-
- 950 kg गांजा कीमती 4 करोड़ 75 लाख रुपए
- परिवहन में प्रयुक्त सुनहरा भुरा रंग की आईचर ट्रक क्र.MH 20EG3969 किमती 1500000.00 रू.
- 02 नग मोबाईल किमती 7000.00 रू.
कुल जुमला कीमती 4करोड़ 90 लाख 11 हजार रुपए















.jpg)














