संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : महासभा कहार भोई समाज रायपुरा सामाजिक भवन मे महासभा अध्यक्ष श्री भुवन लाल अवसरिया उपाध्यक्षा श्री मती पदमा कहार सचिव श्री पुष्कर कहार कोषाध्यक्ष श्री गणेश चंद्र गोहिल के द्वारा महासमुंद राज के निर्विरोध सचिव एवं बेमेतरा राज के नवनिर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारियों का सम्मान किया गया जिसमे महासमुंद राज के पदाधिकारी सचिव योगेश कुमार कश्यप एवं बेमेतरा राज के अध्यक्ष एवं सचिव का सम्मान गुलाल लगाकर एवं श्री फल भेट करके उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित क़र समाज को नई दिशा एवं समाज का नाम रोशन करने के लिए विशेष बधाईया दिया गया















.jpg)














