महासमुन्द

महासमुंद के जय हिन्द कॉलेज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन

महासमुंद के जय हिन्द कॉलेज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन

संवाददाता: प्रभात मोहंती

कार्यक्रम 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित

जय हिन्द कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बी.एड., डी.एड.एवं नर्सिंग के लगभग 300 छात्र-छात्राओ को जागरूक कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने शपथ दिलाया गया

पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा तिवारी के दिशा-निर्देशन एवं ट्रैफिक डीएसपी श्री घनेन्द्र ध्रुव एवं जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

महासमुंद : आज दिनांक 16.01.2026 को सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जय हिंद कॉलेज महासमुंद के प्रशिक्षणरथ छात्र-छात्राओं को प्रभारी यातायात श्री रामभजन सिन्हा ने यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया गया। परिवहन विभाग के रामभरोसा निर्मलकर ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने, वाहनों की बीमा, परमिट, फिटनेस के साथ प्रदूषण प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से रखना साथ ही हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्यता, सुरक्षित वाहन संचालन, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के दुष्परिणाम, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाना, तेज गति से वाहन नहीं चलाना आदि की जानकारी दिया एवं विपिन साहू ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों  से अवगत करते हुए ड्राइविंग लायसेंस की अनिवार्यता तथा यातायात नियमों का पालन करने शपथ दिलाया तथा यातायात विभाग से आरक्षक हरीश चंद्राकर ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने संबंधी उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

Open photo NaN

विशेष रूप से यह बताया गया कि बच्चों की गलती से वाहन चलाने की स्थिति में माता-पिता को जेल, जुर्माना अथवा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। जय हिंद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पुष्पलता देशमुख ने कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं वाहन चालकों के लिए अलग-अलग स्तर पर मार्गदर्शन दिया गया तथा सभी के संशयों का समाधान किया गया। छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, सड़क पार करते समय सावधानी बरतने एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।

Open photo NaN

इस अवसर पर कार्यक्रम में यातायात पुलिस जिला महासमुंद के यातायात प्रभारी रामभजन सिन्हा, आरक्षक हरीश चंद्राकर, पेखन माथुर, महेंद्र दीवान, रवि बरिहा एवं जिला परिवहन कार्यालय से विपिन साहू, रामभरोसा निर्मलकर, लखन पटेल अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पलता देशमुख समस्त शिक्षकगण, अध्यनरत बी.एड., डी.एड.एवं नर्सिंग के लगभग 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Open photo NaN

विद्यालय प्रबंधन ने यातायात पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को यह संदेश देना रहा कि “सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ही जीवन की सच्ची सुरक्षा है।”

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email