सुभाष गुप्ता
19 से 27 जनवरी तक गंवहा सरना में श्रीमद् भागवत कथा और 11 कुण्डीय यज्ञ, मुख्यमंत्री-मंत्रियों के आने की संभावना
सूरजपुर/पटना : भक्ति और आस्था का महासंगम अब पटना (कोट) में दिखाई देगा। ग्राम पंचायत पटना के पावन गंवहा सरना प्रांगण में आगामी 19 जनवरी से 27 जनवरी तक श्री श्री 11 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल है, जहां हर ओर भक्ति की गूंज सुनाई दे रही है। इस विराट आयोजन में श्री श्री 108 (त्यागी) नागा बाबा रामदास जी महाराज (वाराणसी) तथा श्रीमद् भागवताचार्य श्री अरुणाचार्य महाराज (श्रीधाम वृन्दावन) कथा व यज्ञ का सानिध्य प्रदान करेंगे।

यह है दैनिक कार्यक्रम की गतिविधियां
- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक — श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य वाचन
- रात 9 बजे से — श्रीराम लीला का भव्य मंचन
मुख्य तिथियां और आकर्षण
- 19 जनवरी – कलश शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद
- 20 जनवरी – बेदी पूजन एवं कथा का शुभारंभ
- 26 जनवरी – यज्ञ पूर्णाहुति व कथा समापन
- 27 जनवरी – तर्पण एवं विशाल भंडारा
विधायक भूलन सिंह मरावी की है प्रमुख भूमिका
आयोजन संरक्षक एवं प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आयोजकों को दिशा-निर्देश दिए। उनके प्रयासों से ही आयोजन को भव्य स्वरूप मिला है।अब तक 51 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया जा चुका है, जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट मंत्रियों के आने की संभावना जताई गई है।
प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा, आवास और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों पुरानी यह परंपरा इस बार अपने चरम पर होगी। भक्तों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आस्था के इस महासागर में पुण्य लाभ प्राप्त करें।















.jpg)














