सूरजपुर

छत्तीसगढ़ में न्यायिक अधोसंरचना का विस्तार

छत्तीसगढ़ में न्यायिक अधोसंरचना का विस्तार

सुभाष गुप्ता 

छ.ग. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने किया वर्चुअल भूमि पूजन

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के न्यायिक क्षेत्र में आज एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में नए सिविल कोर्ट (व्यवहार न्यायालय) भवन के निर्माण के लिए ऑनलाइन माध्यम से भूमि पूजन और शिलान्यास किया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा के साथ न्यायमूर्ति श्री राधाकिशन अग्रवाल, पोर्टफोलियो जज सूरजपुर इस महत्वपूर्ण शुभ अवसर पर शामिल रहे।

बिलासपुर उच्च न्यायालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने अपने संबोधन में प्रतापपुर की जनता और न्यायिक अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें आधुनिक कोर्ट रूम, रीडर रूम, बिटनेस रूम, चौम्बर, वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग हॉल, नजारत, सेन्ट्रल फाइलिंग रूम, बार रूम, वीआईपी वेटिंग एरिया आदि होने से उसका लाभ आमजन मानस एवं न्यायालय आ रहे प्रत्येक व्यक्ति को होगा।

उन्होनें पीडब्ल्यू डी विभाग को नवीन भवन निर्माण को समय पर पूरा करने एवं बेस्ट क्वालिटी मैटेरियल का उपयोग करने के निर्देश दिए तथा साथ ही साथ उन्होनें प्रधान जिला न्यायाधीश सूरजपुर को इस कार्य की निगरानी का भी जिम्मा दिया। प्रतापपुर के अधिवक्तागण और आम जनता के लिए यह सालों पुराना सपना सच होने जैसा है। नए हाईटेक भवन से न केवल अदालती कार्यवाही तेज होगी, बल्कि गवाहों और पक्षकारों को भी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

इस अवसर पर श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर, श्रीमती प्रज्ञा पचौरी, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, श्री मानवेन्द्र सिंह, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सूरजपुर, श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रतापपुर, श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर, न्यायाधीशगण, सूरजपुर बार अध्यक्ष श्री बलराम शर्मा समेत सूरजपुर व प्रतापपुर के अधिवक्तागण एवं कर्मचारिगण प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल रूप से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुए।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email