संवाददाता: प्रभात मोहंती
समापन समारोह में सांसद रूप कुमारी चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत।
महासमुंद : जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ महासमुंद, छत्तीसगढ़ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायपुर द्वारा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के सहयोग एवं मार्गदर्शन में जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 से 13 जनवरी 2026 तक सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक वन विभाग महासमुंद में आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, जिलाध्यक्ष येतराम साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, आनंद साहू, महेंद्र सिक्का, पवन पटेल, संदीप घोष, राहुल चंद्राकर, विपिन बिहारी महंती, अपूर्व पांडे, सविता महंती, अनीता निर्मलकर, रवि जैन, आकाश पांडे, शरद राव, अनीश बग्गा, राजू चंद्राकर, धर्मेंद्र महोबिया आदि की उपस्थिति में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय सांसद महासमुंद रूप कुमारी चौधरी, जिला अध्यक्ष येतराम साहू, आनंद साहू, विपिन बिहारी महंती, डिकेश टंडन, सविता महंती, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी ईश्वरी निषाद, नरेश चंद्राकर, अपूर्व पांडे, लक्ष्मी चंद्राकर, अंकित लूनिया, गुरु बच्चन सिंह आदि उपस्थित रहे। सांसद रूप कुमारी चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन श्रृंखला नेपाल में स्वर्ण पदक जीतने वाली बेमचा की लक्ष्मी चंद्राकर पिता नरेश चंद्राकर को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी प्रदाय कर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा खिलाड़ियों को उनके हुनर को सामने लाने, लगातार प्रयास करते रहने, बेहतर संसाधन एवं सुविधा प्रदान करने आश्वासन दिया।

भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया। पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है - सब - जूनियर बालक वर्ग में के टी 12 कैटेगरी में 100 मीटर दौड़ में केशव ने प्रथम स्थान, रोशन दास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब - जूनियर बालक टी 46 कैटेगरी के गोला फेंक में कुशल निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब - जूनियर लंबीकूद बालिका टी 11 कैटेगरी में कुसुम प्रधान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सब - जूनियर गोला फेंक टी 12 कैटेगरी में रोशन दास ने प्रथम एवं टी 11 कैटेगरी में भागीरथी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर टी 12 कैटेगरी में ज्योति निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक 400 मीटर दौड़ टी 12 कैटेगरी में नोसन पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब - जूनियर बालक टी 11 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ एवं 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान यखिल दीवान एवं सूरज भोई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टी 11 कैटेगरी के 200 मीटर दौड़ में तुषार गिरी ने प्रथम स्थान एवं ईशांत भोई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टी 12 कैटेगरी के लंबी कूद, गोला फेंक एवं तवा फेंक में लिलेश सिंहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टी 13 कैटेगरी के 200 मीटर दौड़ में ओम प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब - जूनियर बालिका टी 11 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ में दिव्या मांझी ने प्रथम एवं खुशबू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका टी 12 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ में ज्योति निषाद ने प्रथम एवं ममता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर महिला वर्ग में टी 11 कैटेगरी 200 मीटर दौड़ में ईश्वरी निषाद ने प्रथम स्थान एवं कमलेश्वरी निषाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग टी 11 कैटेगरी में लक्की यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर पुरुष टी 34 के भाला फेंक प्रतियोगिता में छगन सोनवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहयोगी निर्णायक एवं शिक्षक स्टाफ डॉ. सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र साहू, नीलम सिंहा, इंद्राणी भास्कर, गणेश राम कोसरे, कामता प्रसाद साहू, विजू पटनायक, रश्मि साहू, वर्षा चक्रधारी, पुष्प लता, लक्ष्मी प्रिया साहू, तोरण यादव का सहयोग रहा।















.jpg)














