संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायालय बागबाहरा के सम्मानीय न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमान अविनाश टोप्पो उपस्थित रहे साथ में विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिकार मित्र श्री धनंजय पटेल, पुलिस विभाग से श्री मनोज चंद्राकर,

अधिवक्ता श्री मुकेश चन्द्र पाड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश महोदय और टीम के द्वारा गुड टच, बेड टच, छेड़खानी, सती प्रथा, दहेज प्रथा, साइबर फ्राड, सोशल मीडिया के उपयोग, यातायात अधिनियम,विधि से संघर्षरत बालक,मानव अधिकार के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक अवगत करवाया विद्यालयीन छात्र छात्राओं धनेश्वरी सेन, पुजा साहु, योगेश्वरी साहु, नीरज बंजारे, गायत्री साहु, माधुरी टंडन आदि के प्रश्नों का जवाब देकर इन की जिज्ञासाओं को शांत किया गया ।

दैनिक जीवन में आम आदमी कानून कायदे से अनभिज्ञ रहते हैं और जब कोई घटना घटित होने पर खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस तरह अनेक कानून कायदे से बच्चों को अवगत कराया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नेशलाल धृतलहरे ने किया, आभार प्रदर्शन प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने किया कार्यक्रम में व्याख्याता गण संजय बारसागढ़े, आनन्द राम व्यौहार, नीलू सोनी, रवि प्रकाश पात्रे, भोज राम ध्रुव, आशीष कुमार दीवान, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, परस राम सिन्हा सहायक शिक्षक उदेश्याम यादव, मौसमी चंद्राकर, देवानंद चंद्राकर व्यावसायिक शिक्षक लीलाधर वर्मा, पुष्कर वर्मा कार्यालयीन कर्मचारी हितेश साहू, रईस मिर्जा, कार्तिक राम यादव सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे















.jpg)














