सूरजपुर

आदिवासी समाज से बिना शर्त माफी मांगे भूपेश बघेल

आदिवासी समाज से बिना शर्त माफी मांगे भूपेश बघेल

सुभाष गुप्ता 

भैयाथान : अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने बिलासपुर जिले के लिंगयाडीह गांव में आयोजित एक राजनीतिक सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय पर की गई कथित टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।उन्होंने कहा कि मंच से की गई यह टिप्पणी अशोभनीय, अमर्यादित एवं निंदनीय है, जो केवल राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन नहीं बल्कि पूरे आदिवासी समाज के स्वाभिमान और अस्मिता पर सीधा प्रहार है।

यह घटना कांग्रेस की आदिवासी-विरोधी मानसिकता और राजनीतिक षड्यंत्र को उजागर करती है।श्री सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी समाज के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा और मुख्यधारा से जोड़ने हेतु किए जा रहे प्रभावी कार्यों से विपक्ष बौखलाया हुआ है। वनबंधु कल्याण योजना, पोषण आहार योजनाएं, छात्रावासों का विस्तार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य तथा पोक्सो प्रकरणों में त्वरित न्याय जैसी उपलब्धियों से पूर्व मुख्यमंत्री की हताशा स्पष्ट झलकती है, जिसके चलते वे ओछी और असंयमित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

श्री सिंह ने कहा कि इससे यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस का आदिवासी प्रेम केवल चुनावी दिखावा रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में मांग की कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तत्काल मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय, उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय तथा संपूर्ण आदिवासी समाज से सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगें अन्यथा आदिवासी समाज के विरोध के लिए तैयार रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email