सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : श्री श्याम सेवा समिति सूरजपुर के द्वारा बाबा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन गत दिवस रंगमंच मैदान में भव्य स्वरूप में किया गया। जिसमें श्याम रस की अलख जगाने के लिए श्याम जगत के भजन प्रवाहकों को आमंत्रित किया गया था। मुख्य आयोजन में श्री श्याम गुणगान शीतला पाण्डेय दिल्ली, पूजा नथानी कलकत्ता तथा अनमोल-शुभम कलकत्ता की जोड़ी विशेष रूप से बाबा श्याम की अलख जगाई और सारी रात श्याम भक्तों को श्याम भक्ति में सराबोर किया।

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के द्वितीय संस्करण में रंगमंच मैदान में नगर पालिका के टेनसाईल डोम के नीचे विशेष रूप से बाबा का खजाना के रूप में एक ड्रा का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही बाबा का अलौकिक पुष्प श्रृंगार नैनाभिराम था, इत्र वर्षा व श्याम रसोई के साथ बाबा के महोत्सव को लेकर वातावरण धार्मिक हो गया था। आयोजन को लेकर पूरा नगर बाबा श्याम की भक्ति से सराबोर रहा। उल्लेखनीय है कि उक्त श्याम महोत्सव का श्याम प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है और आयोजन समिति के उजार्वान भक्तों के द्वारा भी बाबा के संकीर्तन महोत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बाबा के दरबार को विशेष रूप से फूलों से सजाने के लिए कलकत्ता के दरबार सेवक विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं श्याम संकीर्तन में पप्पू महाराज के पावन सानिध्य में राहुल अग्रवाल शीश सेवा की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण हुआ। जिसमें ख्याति प्राप्त भजन गायकों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। आयोजन को सफल बनाने में सुनील अग्रवाल, पप्पल अग्रवाल, प्रवेश गोयल, दिनेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमित रोहिल्ला, पवन अग्रवाल, रोहित गर्ग, रूपेश मित्तल, रवि अग्रवाल, राकेश बंसल, प्रियांशु जैन, सचिन अग्रवाल, रवि पाण्डेय, विक्की कुमार, दीपक गोयल, राहुल पाण्डेय, सुमित रोहिल्ला, प्रियांश मित्तल, सचिन अग्रवाल, अंश मित्तल, आशीष, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल सहित श्री श्याम सेवा समिति के सदस्य व आयोजन से जुड़े श्याम प्रेमी श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को पूर्ण करने में सक्रिय रहे।

रामकुमार व रामप्रसाद को मिली कार
समिति के द्वारा बाबा के खजाने के रूप में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार डिजायर कार राजापुर निवासी रामकुमार प्रजापति तथा द्वितीय मारूती कार रामप्रसाद पतरापाली को मिला। इसके अलावा हंस हलदार दिल्ली को मोटरसाईकिल, राहुल गुप्ता व सुरेश साहू सूरजपुर को स्कूटी, अनन्या जैन रायपुर, पंकज किराना भैयाथान, विक्की झा सूरजपुर, खाटू श्याम जी पसान, विवेक कुमार गढ़वा व मनीष साहू अम्बिकापुर को मोटरसाइकिल के साथ इलेक्ट्रानिक स्कूटी का खजाना प्रिती साहू कटनी, नरेश अग्रवाल कांसाबेल, अनुष्का गुप्ता आरागाही, जागिर सिंह चंदरपुर, मोहन साहू व परिधि गुप्ता दवना को मिला। वहीं 100 सांत्वना पुरस्कार प्रेस का वितरण किया गया।





.jpg)










.jpg)














