संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ महासमुंद द्वारा जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, वन विभाग, समाज कल्याण विभाग के सहयोग एवं मार्गदर्शन में दिनांक 12 से 13 जनवरी 2026 तक एथलेटिक्स ट्रैक वन विभाग खेल मैदान महासमुंद में आयोजित किया गया हैं जिसमें महासमुंद जिले के पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी शामिल होंगे। अध्यक्ष निरंजन साहू ने बताया कि यह प्रतियोगिता दृष्टिबाधित, अस्ति - बाधित तथा व्हील चेयर महिला एवं पुरुष दिव्यांगजन हेतु आयोजित किया गया हैं,
जिसके लिए आयु वर्ग अंतर्गत सब -जूनियर वर्ग हेतु 8 से 15 वर्ष, जूनियर वर्ग हेतु 15 से 21 वर्ष एवं सीनियर वर्ग हेतु 21 वर्ष से अधिक के खिलाड़ी सुबह 9 बजे से शामिल हो सकते हैं। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 100मीटर, 200 मी., 400 मी., 800मी. दौड़, लंबीकूद, तवा फेंक, भाला फेंक आदि शामिल हैं। यह प्रतियोगिता पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायपुर के मापदंडों के अनुसार आयोजित होगा।
इस प्रतियोगिता के आधार पर दिव्यांगजन खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। खिलाड़ियों को भोजन, आवास एवं यात्रा भत्ता प्रदान किया जाएगा। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंड़िया के नियमानुसार पात्रता वाले खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र, मेडल एवं मेरिट में आने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया जावेगा। भागीदारी करने हेतु पात्रता रखने वाले जिले के इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन करा सकते हैं।















.jpg)














