संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुन्द : बचेली.केन्द्रीय विद्यालय संगठन, बचेली में दो दिवसीय पुनर्मिलन का कार्यक्रम दक्षिण बस्तर जिला के बड़े बचेली नगर पंचायत अंतर्गत स्थित केन्द्रीय विद्यालय के प्रांगड में बड़े ही गर्मजोशी एवं हर्षोल्लासपूर्ण महौल में आयोजित किया गया। इस पुनर्मिलन के सुअवसर पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन, बचेली से वर्ष 2003 में पास आऊट पूर्व छात्र/छात्राओं ने अपने अतीत के पल को अपने-अपने स्तर पर बड़े ही रोचक ढंग से याद कर काफी भावुक हुए।

इस पुनर्मिलन कार्यक्रम के आयोजन की मुख्य भूमिका में "पुनर्मिलन ग्रुप के कॉडिनेटर्स कमेटी के सदस्यों वीरेन्द्र कुमार पाठक, के. श्रीनिवास, एवीएसके शर्मा, मनोज अधिकारी, एवं हरप्रीत ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुनर्मिलन कार्यक्रम में शामिल अन्य सदस्यों बसंत वर्मा, हरीश बघेल, नरेश कोमरे, मुरली कृष्णा, नरोत्तम उंद्रा, सुरेश बैरागी, शांतनु राय, एम. श्रीनिवास, समीर पात्रे, तिलक मंडावी, आकाश कुमार मंडल एवं महिलाओं में पल्लवी, लीला, बिंदा, स्फूर्ति, रूमा, दानिश, पूजा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर सराहनीय भूमिका निभाई।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय बचेली के वर्तमान प्राचार्य शेर सिंह राजपूत थे। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व शिक्षकों गौतम राय, बी.डी. पटेल, एस.पी. श्रीवास्तरी एवं संजू राय को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंचासीन सदस्यों ने बारी-बारी से पूर्व छात्र/छात्राओं के प्रति अपने-अपने विचार रखे और इसके बाद 2003 बैच के सभी सदस्यों ने मंचासीन सदस्यों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित छात्र/छात्राओं ने स्कूल भ्रमण कर अपने बिताये हुए अनमोल पलों को याद करते हुए काफी भावुक हो गए।
कार्यक्रम के अगले पड़ाव में बचेली नगर का भ्रमण किया गया जिसमें मुख्य रूप से शिव मंदिर था। इसके बाद मंगलभवन में रात्रि खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इसके बाद सभी सदस्यों द्वारा आतिशबाजी कर एवं बस्तरिया गाने में डांस कर पुनर्मिलन के कार्यक्रम को जोशिला बना दिया गया। मध्य रात्रि में कैम्प फायर का भी आयोजन किया गया, जिसमें वीरेंद्र पाठक, श्रीनिवास और समीर ने चुटकीले अंदाज में सभी को हंसाकर सबका दिल जीता।
कार्यक्रम के अगले दिन सभी सदस्यों द्वारा मां दन्तेश्वरी मांई का दर्शन कर मां से आशीर्वाद लिया गया और सभी के परिवार में सुख-शांति, समृद्धि की माता रानी से कामना की गई। पुनर्मिलन कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी सदस्यों को रिटर्न गिफ्ट देकर और सभी को भविष्य की शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। विदाई के इस क्षण में अपने दोस्तों से एक-एक कर बिक्षड़ते समय सभी दोस्तों के आंसू भर आए और वे एक-दूसरे से लिपटकर रोने लगे, जिससे माहौल काफी गमगीन और भावुक हो गया।















.jpg)














