महासमुन्द

अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त रुख, महासमुंद एसपी ने बुलाई पहली क्राइम मीटिंग

अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त रुख, महासमुंद एसपी ने बुलाई पहली क्राइम मीटिंग

संवाददाता: प्रभात मोहंती

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रभात कुमार (IPS) के  द्वारा महासमुंद पुलिस के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पु.) एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लेकर दिया गया महत्वपूर्ण  दिशा निर्देश।

 वर्ष 2025 के अंत तक गंभीर अपराधों, मर्ग, गुमइंसान,  एवं लंबित शिकायतों का निकाल हेतु दिया गया निर्देश।

महासमुंद :  आज दिनांक 23.12.2025 को पुलिस अधीक्षक, महासमुन्द श्री प्रभात कुमार (IPS) के द्वारा  पुलिस कार्यालय में  पहला क्राईम मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को आधुनिक एवं तकनीकी रूप से दक्ष होने व् कार्य करने दिए निर्देश। बैंठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।  जिसमें-


01. लंबित मामलों का निराकरण:-* सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पुराने लंबित अपराधों, मर्ग, गुमइंसान व लंबित शिकायतों का निकाल एवं विशेषकर महिलाओं और बच्चों के विरूध्द अपराधों का प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत निराकरण करने दिए निर्देश।

02. नशा और अवैध गतिविधियां की रोकथाम- गांजा, नशीली दवा, टेबलेट, सिरफ व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु  ANTF  का गठन किया गया है। End to End विवेचना कर आरोपियों की गिरप्तारी करने एवं  अवैध शराब निर्माण करने, परिवहन व बेचने तथा जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरूध्द कठोर कानूनी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।*

03 . कानून व्यवस्था एवं फरियादियों की सुनवाई- अगामी क्रिसमश त्यौहार  एवं नव वर्ष में होने वाले आयोजनो हेतु सतत् पुलिस पेट्रोलिंग एवं पुलिस बल लगाकर लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं थानों में आने वाले फरियादियों/ पीड़ितों के साथ शालीन व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।

04 . गौ तस्करी पर रोक-  थाना  क्षेत्रों में  सतत पेट्रोलिंग कर गौ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अवैध तस्करो का गिरफतार कर गौ तस्करी पर पूर्णतः अंकुश लगाने दिए निर्देश।  

05 . फरार अपराधियों की धरपकड- संपत्ति संबंधी अपराधों (चोरी, लूट) पर अंकुश लगाने और वारंटी व लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

उक्त अपराध समीक्षा बैठक (क्राईम मीटिंग) में   पुलिस अधीक्षक  महोदय द्वारा समझाइश दिया गया की किसी भी अधिकारी / कर्मचारयों  द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही व अनैतिक कार्य में संलिप्त पाए जाने पर कठोर विभागीय कार्यवाही करने दिए निर्देश।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email