संवाददाता: प्रभात मोहंती
धर्मांतरित लोगों से आरक्षण लाभ हटाया जाए : अजय बंजारे
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में 17 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में पाँच साल से लगातार दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है भारत देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम ज्ञापन सौपा गया और माँग की गई जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित करे। देश के 80 प्रतिशत हिंदू समाज की माँग को पूरा करे। गौ माता को राष्ट्र माता धोषित करें। वहीं महासमुंद जिलाध्यक्ष अजय बंजारे ने कहा कि धर्मांतरित लोगों से आरक्षण लाभ हटाया जाए धर्मांतरित लोगो द्वारा हमारे आराध्यों संत समाजो व रित रिवाज संस्कृति क त्यागकर हमारे ही खिलाफ कार्य किया जाता है जिसका शिवसेना विरोध करतीं हैं।
गौ माता को महाराष्ट्र तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने राज्य माता दर्जा दिया वैसे ही छत्तीसगढ़ में ही राज्यमाता का दर्जा मिलना चाहिए। धरना स्थल जंतर मंतर पर उपस्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार, कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर पांडे, प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, संजय नाग, सुनील झा, एच एन सिंह पालीवार, राकेश श्रीवास्तव, कमलाकर यादव, सुरज साहु, शिवराम केशरवानी, राजेश ठावरे, ईश्वर प्रसाद निषाद, कमल सोनी,अमित शर्मा,दुर्गेश गुप्ता,दिनेश जगत, सनत पटेल,जगत महानन्द, बद्री प्रसाद वर्मा एवम अन्य पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।















.jpg)














