संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद के आदेशानुसार बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा की तैयारी हेतु ब्लॉक स्तरीय विषय आधारित ब्लू प्रिंट निर्माण हेतु बागबाहरा विकासखण्ड के व्याख्याताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बी.आर.सी.सी.के सहयोग से ह्यूमन प्राइड इंग्लिश मीडियम हाइस्कूल बागबाहरा मे किया जा रहा है ब्लू प्रिंट निर्माण हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में हीरा सिंह नायक गणित, विजय कुमार घाटगे रसायन शास्त्र,कौशल चंद्राकर जीव विज्ञान, मनोज कुमार साहु भौतिक के द्वारा विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया जा रहा साथ ही साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न बिंदु पर प्रकाश डाला जा रहा है प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य श्रीमती उमादेवी शर्मा, व्याख्याता श्रीमती लक्ष्मी सिंहा, किरण कुमार कन्नौजे के टीम के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया भोजन , उपस्थिति और अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से परख कर व्यवस्थाओं को संतोषप्रद बताया उप प्राचार्य के द्वारा बताया गया कि दूरस्थ अंचल के कुछ छात्र छात्राएं पढ़ाई में थोड़ा कम ध्यान देते है परीक्षा का समय पास आ गया है उन्हें ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने हेतु प्रेरित करने पर बल दिया गया प्रशिक्षण के दौरान व्यवस्था बनाने हेतु व्याख्याता परस राम सिन्हा का सहयोग रहा कुल 65 व्याख्याताओं के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है



![छत्तीसगढ़ के धमतरी में जन संस्कृति मंच [ जसम ] की इकाई गठित...कमलेश पांडे बने अध्यक्ष वतांजलि गोस्वामी को मिली सचिव की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के धमतरी में जन संस्कृति मंच [ जसम ] की इकाई गठित...कमलेश पांडे बने अध्यक्ष वतांजलि गोस्वामी को मिली सचिव की जिम्मेदारी](uploads/chhattisgarh/419539538917.jpg)












.jpg)














