महासमुन्द

महासमुंद पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब निर्माण करने, परिवहन करने तथा बिक्र करने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

महासमुंद पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब निर्माण करने, परिवहन करने तथा बिक्र करने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुन्द पुलिस के द्वारा 12 प्रकरणों में 13 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 373.44 लीटर शराब कीमती 76,340 रूपये (छिहत्तर हजार तीन सौ चालीस रूपये ) के अवैध शराब जप्त किया गया।

छत्तीसगढ निर्मित अंग्रेजी व देशी एवं हाथ भट्ठी महुआ शराब बिक्री एवं परिवहन पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।

महासमुन्द : सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। 
इसी प्रकार दिनांक 21.12.2025 को महासमुन्द जिले के पुलिस टीम के द्वारा:- 

Open photo NaN

थाना सांकरा में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के तेजकुमार खुंटे पिता डमरु  खुंटे उम्र 26  साल साकिन शंकरपुर टुकडा बनडबरी थाना सांकरा जिला महासमुंद के कब्जे से   कुल 120 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब कीमती 24,500 को रूपये जप्त किया गया।

Open photo NaN

थाना सिंघोडा में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति गुलापी बरिहा पति प्रतिबोध बरिहा उम्र 40 साल साकिन डोंगररक्शा थाना सिंघोडा जिला महासमुंद (छ.ग.) के कब्जे से 03 नग  प्लास्टिक जरकीन 20-20 लीटर  क्षमता में 20- 20 लीटर कुल 60 लीटर एवं 05 -05 लीटर वाली जरकीन में कुल 10 लीटर तथा 02 नग में 02 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब भरी हुई कुल जुमला 72 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 14700 रूपये जप्त किया गया।

Open photo NaN

थाना महासमुन्द में 02 प्रकरणों में 03 व्यक्ति 01. महेन्द्र कोसले व 02. धर्मेन्द्र कोसले पता महासमुन्द , 03. रोहित यादव पिता सुभाश यादव उम्र 24 वर्ष सा. नयापारा, महासमुन्द के कब्जे से कुल 88 लीटर शराब कीमती 20000 रूपयें जप्त किया गया।

थाना पिथौरा में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति सुरेश सेन पिता किशन सेन उम्र 45 वर्ष ग्राम सलडीही, सांकरा के कब्जे से 7 लीटर शराब कीमती 1400 रूपयें जप्त किया गया।

थाना बसना में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्ति वनोद साहू पिता शशी साहू उम्र 34 वर्ष ग्राम बोहारपार, महासमुन्द, नरोत्तम रौतिया पिता बनमाली उम्र 42 वर्ष ग्राम जगदीशपुर महासमुन्द के कब्जे से कुल 22 लीटर शराब कीमती 4400 रूपयें जप्त किया गया।

थाना सरायपाली में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्ति बैशाखु अजय पिता आनंद अजय उम्र 32 वर्ष ग्राम बालसी एवं परिक्षित चौहान पिता तिरिथ चौहान उम्र 48 वर्ष ग्राम जोगीडीपा सरायपाली के कब्जे से कुल 28.7 लीटर शराब कीमती 5740 रूपयें जप्त किया गया। 

थाना बागबाहरा में 01 प्रकरण में 01व्यक्ति यशंवत सोनवानी पिता विश्णु सोनवानी उम्र 36 वर्ष बाजार पारा बागबाहरा के कब्जे से कुल 25 लीटर शराब कीमती 1200 रूपयें जप्त किया गया।

थाना तुमगांव में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति मनहरण कुर्रे पिता बुधारू कुर्रे उम्र 21 वर्ष ग्राम रसोटा थाना खरोरा, रायपुर के कब्जे से कुल 7.74 लीटर शराब कीमती 4000 रूपयें जप्त किया गया, 
थाना खल्लारी में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति कब्जे से कुल 3 लीटर शराब कीमती 400 रूपयें जप्त किया गया,

महासमुन्द जिले में अवैध शराब के विरूध्द अभियान के तहत् 12 प्रकरणों में 13 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 373.44 लीटर शराब कीमती 76,340 रूपये ( छिहत्तर हजार तीन सौ चालीस रूपये ) जप्त कर महासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी व्यक्तियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email