महासमुन्द

राष्ट्र के लिए स्वयं से होकर सेवा करने वाला संगठन ही स्वयसेवक संघ है – डॉ. ओमप्रकाश शर्मा

राष्ट्र के लिए स्वयं से होकर सेवा करने वाला संगठन ही स्वयसेवक संघ है – डॉ. ओमप्रकाश शर्मा

संवाददाता: प्रभात मोहंती

 अपार जनसमूह के साथ पटेवा मण्डल में हिन्दू सम्मेलन आयोजित 

महासमुन्द : “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना से लेकर अब तक निरंतर राष्ट्रहित में आनेवाली चुनौतियों का सामना करते हुए भारत को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाकर विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए प्राणपन से राष्ट्र सेवा में लगा हुआ है”  उक्त उदगार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के अवसर पर पटेवा मण्डल के ग्राम जोगीडीपा के सिद्धनाथ मन्दिर परिसर में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में प्रमुख वक्ता प्रान्त सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि जब हिन्दुस्तान परतंत्र था तब अंग्रेजों व अन्य विधर्मियों ने हिन्दुओं को विभिन्न वर्गों में बांटने की कोशिश की तथा आम लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को समाप्त करने का प्रयास किया,

जब हिन्दू समाज बिखरने लगा तब 1925 में विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार द्वारा नागपुर में की गई | श्री शर्मा ने संघ की स्थापना से अब तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राह में आने वाली चुनौतियों तथा प्रतिबंधों के विषय में बताते हुए संघ द्वारा किये गए कार्यों को विस्तार से बताया तथा  विधर्मियों द्वारा हिन्दुओं को जातियों व वर्गों में बांटने के कुत्सित प्रयास का उल्लेख करते हुए उनसे सावधान रहने का अनुरोध किया| सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सरायपाली की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सरला कोसरिया ने हिंदुत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रेष्ठ गुणों को धारण करने वाला ही हिन्दू कहलाता है

Open photo

हिन्दुओं में कोई जाति नहीं होती बल्कि कर्म के आधार पर कार्यों का विभाजन किया जाता है कुछ विधर्मियों ने हिन्दुओं को जाति और वर्ग में बांटने की कोशिश की परन्तु प्रत्येक हिन्दू को समझना चाहिए कि सभी हिन्दू एक हैं ना कोई उच्च है ना कोई निम्न है| राक्षस कुल में जन्म लेने वाला प्रहलाद भक्त के रूप में तथा यादव कुल में जन्म लेने वाला कृष्ण भगवान के रूप में पूजनीय हैं उन्हें ब्राह्मण भी उसी रूप में पूजते हैं जैसे सभी जाति के लोग पूजते हैं फिर हम कैसे कह सकते हैं कि हिन्दुओं में जातियां जन्म पर आधारित हैं, ऎसी भ्रांतियां विधर्मियों ने फैलाई है जिस पर हमें विश्वास नहीं करना है | हम हिन्दू हैं और सभी हिन्दू एक हैं इसी भाव को लेकर हमें राष्ट्रहित में आगे बढना हैं |

हिन्दू देवी देवताओं पर भ्रांतियां फैलाने वालों पर भी श्रीमती कोसरिया ने अपने तर्कों से करारा प्रहार किया | हिन्दू सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पटेवा की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती उमा ध्रुव ने पञ्च परिवर्तन पर अपनी बात रखी तथा ग्राम पंचायत जोगीडीपा की सरपंच श्रीमती सिया बाई नंदे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की | विभाग समरसता प्रमुख नन्दकुमार साहू तथा खण्ड सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ओम नारायण शर्मा ने सम्मेलन का संचालन किया तथा जिला धर्म जागरण प्रमुख त्रिलोक शर्मा ने सम्मेलन की सफलता के लिए उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया | अंचल में पहली बार आयोजित हिन्दू सम्मेलन के अंत में भोजन प्रसादी व रुद्राक्ष वितरण किया गया | 

कार्यक्रम में विभाग धर्म जागरण प्रमुख विपिन शर्मा, विभाग प्रचारक ठाकुर राम, जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख विवेक दीक्षित, सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख राधेश्याम सोनी, जिला महाविद्यालय प्रमुख गुलाब ठाकुर, खण्ड कार्यवाह चन्दन डडसेना, प्रेम शंकर जी, खण्ड प्रचार प्रमुख देवेन्द्र निर्मलकर, खण्ड संपर्क प्रमुख प्रांशु चंद्राकर, सामाजिक सद्भाव प्रमुख साजन यादव, जिला सेवा प्रमुख नीलेश पटेल, बजरंग दल संयोजक गीतेश पंडा, सहसंयोजक दुर्गेश यादव, मातृशक्ति प्रखण्ड संयोजिका ममता शीतल मिश्रा, दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका कंचन चौधरी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकी पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू, जिला कोषाध्यक्ष राहुल चन्द्राकर, मीडिया प्रभारी आनंद साहू, एथलेटिक संघ अध्यक्ष पंकज चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर, मंडल महामंत्री सुनील पटेल, चिरको महाविद्यालय अध्यक्ष विकास अग्रवाल, ग्राम पंचायत पटेवा की सरपंच श्रीमती दूज बाई ध्रुव, मानपुर सरपंच रूमेश साहू, बोडरा सरपंच श्रीमती कुमारी नायक, रूमेकेल सरपंच प्रतिनिधि संतोष चंद्राकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष धरम पटेल, लालाराम साहू, मनोहर साहू, नारायण साहू, डॉ. सोमनाथ सिन्हा, मानसिंग देवांगन, देवराज साहू, मनोहर दुबे, झलप से श्रीमती ललिता अग्रवाल, निर्भय नायक, सम्मी सलूजा, अंचल से चंद्रशेखर पटेल, शिव नंदे, हीरालाल पटेल, तीरथ दीवान, हेमलाल ध्रुव, रूपेन्द्र त्रिपाठी, जगमोहन ठाकुर, संपत पटेल, जवाहर साहू, कुलेश्वर साहू, सहित अपार जनसमूह उपस्थित रहा |

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email