संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा अस्मिता खेलों इंडिया महिला वेस्टजोन भारोत्तोलन लीग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15 से 19 दिसंबर 2025 तक स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स नयापुरा कोटा, राजस्थान में आयोजित किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की बालिका यूथ टीम शामिल होने 13 दिसम्बर को रवाना होगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 13 जुलाई को पाटन जिला दुर्ग में आयोजित किया गया था, जिसमें किरण बघेल ने स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल किया था जिसके आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन किया गया है। राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चयन होने पर जिला वेटलिफ्टिंग संघ अध्यक्ष खिलावन बघेल, सचिव गणेश कोसरे, टीम प्रशिक्षक सुमित बघेल, हिरेंद्र देवांगन, डॉ. सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र साहू, नीलम सिंहा, इंद्राणी भास्कर, रामेश्वरी दीवान, अंजनी साहू इत्यादि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।















.jpg)














