संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी के विद्यालयीन छात्राओं द्वारा प्राचार्य डोमन सिंह टंडन के मार्गदर्शन में सांसद खेल महोत्सव और दिव्यांग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान कर स्थान प्राप्त किया। सांसद खेल महोत्सव में कक्षा बारहवीं की जाह्नवी साहू ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होकर उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया तथा महासमुंद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम जो विशेष रूप से दिव्यांग जनो के लिए आयोजित था में डेगेश्वरी साहु कक्षा बारहवीं की छात्रा ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सांसद खेल प्रतियोगिता की तैयारी व्याख्याता रवि प्रकाश पात्रे ने करवाई एवं दिव्यांग जनो की प्रतियोगिता के लिए तैयारी व्याख्याता परस राम सिन्हा के द्वारा करवाई गई। इन दोनों छात्राओं को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्राचार्य के द्वारा के दिव्यांग जनो का उत्साहवर्धन कियाऔर कहा कि मेहनत से लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है।















.jpg)














