महासमुन्द

शास.उच्च.माध्य.विद्या.शेर के व्यावसायिक विद्यार्थियो ने किया शैक्षणिक भ्रमण....

शास.उच्च.माध्य.विद्या.शेर के व्यावसायिक विद्यार्थियो ने किया शैक्षणिक भ्रमण....

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद :  राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर महासमुंद के प्राचार्य श्रीमती एस बी लाल के मार्गदर्शन में व्यवसायिक प्रशिक्षक भुवन साहू द्वारा व्यवसायिक पाठ्यक्रम कक्षा 09 से12वी (बैंकिंग- BFSI) पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को बैंकिंग कार्य प्रणाली से अवगत कराने औद्योगिक भ्रमण हेतु  केनरा बैंक शेर महासमुंद ले जाया गया। 

बैंकिंग पढ़ने वाले छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण: एक मूल्यवान अनुभव
- वास्तविक दुनिया के अनुभव: शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को वास्तविक बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों का दौरा करने और उनके संचालन को समझने का अवसर प्रदान करता है।
- ज्ञान का विस्तार: यह छात्रों को अपने पाठ्यक्रम से परे जाकर नए विषयों और क्षेत्रों के बारे में जानने का मौका देता है।
- व्यक्तिगत विकास: यह छात्रों को अपने संचार कौशल, टीम वर्क और समस्या-समाधान क्षमताओं को विकसित करने में मदद करता है।
-  इसका उद्देश्य छात्रों को  वित्तीय शिक्षा से परिचित कराना हैं 
- बैंक के शाखा प्रबंधक श्री आनंद हंसदाहा एवं अन्य शाखा कर्मचारी के द्वारा बैंक की कार्य प्रणाली के बारे में छात्रों को जानकारी प्रदान की गई..
- उक्त जानकारी विद्यालय की शिक्षक दीपक शर्मा ने दी।

 व्याख्याता दिलीप छत्रे,टी देवांगन,रोहित मिश्रा, हितेंद्र शर्मा,विजय गिरी गोस्वामी,नरेश विश्वकर्मा,शोभा दीवान,आशा सिन्हा,कोमल साहू, दिनेश सोनी,भुवन साहू, सुषमा साहू,रिचा पटेल,मधुमति डहरिया,रेणुका शर्मा,दिव्या ताम्रकार,उमाशंकर पटेल,मोनिका मोंगरे,संगीता टांडेकर,सलिल चौधरी,हेमकुमारी नेताम, डुमेश्वरी साहू, गोदावरी साहू,कौसर,पद्मा दीवान,मितेश श्याम, रेणुका मिश्रा,अनीता,दीपांशु,गायत्री, आदि ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है  l

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email