सूरजपुर

ओडगी रेंज में जंगलों की अंधाधुंध कटाई पर हड़कंप, रेंजर के आने के बाद लकड़ी तस्करी में तेजी

ओडगी रेंज में जंगलों की अंधाधुंध कटाई पर हड़कंप, रेंजर के आने के बाद लकड़ी तस्करी में तेजी

सुभाष गुप्ता 

खर्रा गांव से लेकर लफरी वॉटरफॉल तक अवैध कटाई तेज,फर्नीचर निर्माण का खुला कारोबार वन विभाग पर उठे गंभीर सवाल

सूरजपुर :  जिले के ओडगी रेंज के जंगलों में इन दिनों अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी तेजी से बढ़ रही है। ओडगी मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम खर्रा में कीमती पेड़ों के कटान और वहीं स्थानीय स्तर पर पलंग, दीवान, सोफा और अन्य फर्नीचर के अवैध निर्माण ने वन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। मौके पर पड़े भारी-भरकम लकड़ी के लट्ठे, चिरे हुए तख्ते और तैयार होते फर्नीचर संकेत देते हैं कि यहां लंबे समय से अवैध कारोबार चल रहा है।

बिना लाइसेंस चल रहा फर्नीचर निर्माण, ग्रामीणों की पुष्टि

ग्रामीणों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार जिस व्यक्ति द्वारा खर्रा गांव में बड़े पैमाने पर फर्नीचर बनाया जा रहा है,उसके पास किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस नहीं है। यह अवैध गतिविधि न सिर्फ वन संपदा की बर्बादी है बल्कि कानून का खुला उल्लंघन भी है।

वन विभाग की चुप्पी पर सवार रेंजर फोन तक नहीं उठाते

ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग को शिकायत की, लेकिन उनका कहना है कि संबंधित रेंजर फोन तक रिसीव नहीं करते।ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में लकड़ी कैसे कट रही है और परिवहन कैसे हो रहा है, जब विभाग की निगरानी पूरी तरह मौजूद है?

लफरी वॉटरफॉल क्षेत्र में भी तेज कटाई

खर्रा गांव के साथ-साथ ओडगी रेंज का चर्चित पर्यटन स्थल लफरी वॉटरफॉल भी इस अवैध कटाई की मार झेल रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार

लफरी वॉटरफॉल क्षेत्र के आसपास लगातार पेड़ गिराए जा रहे हैं,रात में लकड़ी काटने की आवाजें सुनाई देती हैं,
और दिन में कई बार लकड़ी से भरी गाड़ियाँ गुजरती देखी जाती हैं।इससे न केवल पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है, बल्कि वॉटरफॉल की प्राकृतिक सुंदरता भी खतरे में पड़ रही है। पर्यटन पर भी इसका सीधा असर पड़ सकता है।

वन विकास निगम की भूमिका संदिग्ध?

जमीनी स्तर पर विभाग के सक्रिय न होने को लेकर लोगों में चर्चा है कि कहीं न कहीं वन विभाग या वन विकास निगम की मौन सहमति तो नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विभाग की नाकामी या लापरवाही न हो, इतना बड़ा अवैध कारोबार लंबे समय तक चल ही नहीं सकता।

डिप्टी रेंजर का बयान — आदेश मिलते ही कार्रवाई

वन विकास निगम ओडगी के डिप्टी रेंजर मनोज करियम ने बताया कि उन्होंने इस मामले में डीएफओ को आवेदन भेजा है। आदेश प्राप्त होते ही अवैध कटाई स्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

पर्यावरण का भविष्य खतरे में, ग्रामीणों ने मांगा हस्तक्षेप

ग्रामीणों का कहना है कि ओडगी रेंज के जंगलों में हो रही लगातार कटाई आने वाले समय में पूरे क्षेत्र की पारिस्थितिकी के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।उन्होंने मांग की है कि अवैध फर्नीचर यूनिटों पर तुरंत रोक लगे,नियमित गश्त बढ़ाई जाए,और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email