सूरजपुर

कुदरगढ़ दर्शन के बाद वापसी में बड़ा हादसा, बुलेरो पेड़ से टकराई—सतीश ठाकुर की घटनास्थल पर मौत, चार की हालत नाज़ुक

कुदरगढ़ दर्शन के बाद वापसी में बड़ा हादसा, बुलेरो पेड़ से टकराई—सतीश ठाकुर की घटनास्थल पर मौत, चार की हालत नाज़ुक

सुभाष गुप्ता 

महुआ पेड़ से टकराते ही उड़े परखच्चे, सतीश ठाकुर की मौत – चार गंभीर

सूरजपुर : ओडगी मां कुदरगढ़ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का सफर रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में तब्दील हो गया। ओड़गी थाना क्षेत्र के बांक के पास श्रद्धालुओं से भरी बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े महुआ पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। गाड़ी नंबर UP 61 AA6191

इस हादसे में मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के कुम्हिया निवासी सतीश ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में कुल 8 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि अन्य तीन को हल्की चोटें आई हैं। मृतक और सभी घायल एक ही गांव के बताए जा रहे हैं, जो रविवार सुबह कुदरगढ़ धाम में दर्शन करने पहुंचे थे और शाम को वापस लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक घटना हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां गंभीर घायलों का उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों में कई के सिर, पैर और छाती में गंभीर चोटें हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

तेज रफ्तार बनी वजह
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बुलेरो वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे पेड़ से जा भिड़ा। जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वह पहले भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र माना जाता रहा है, जहां शाम के समय दृश्यता कम होने के कारण हादसों की आशंका बढ़ जाती है।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर ओड़गी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ग्रामीणों से भी हादसे के संबंध में बयान ले रही है।

गांव में मातम
सतीश ठाकुर की मौत की खबर कुम्हिया गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा प्रबंधन और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email