सूरजपुर

तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित कार कच्चे मकान में घुसी, चालक की मौके पर दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित कार कच्चे मकान में घुसी, चालक की मौके पर दर्दनाक मौत

सुभाष गुप्ता 

सूरजपुर :  ब्रेकिंग करंजी चौकी क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार में दौड़ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर एक कच्चे मकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार धरतीपारा से खोपा की ओर जा रही थी। रास्ते में वाहन ने नियंत्रण खोया और सीधे घर की दीवार तोड़ते हुए भीतर घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। करंजी चौकी की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक को बाहर निकालना मुश्किल हो गया था। घंटों की मशक्कत और कटर मशीन की मदद से कार को काटकर शव को बाहर निकाला गया।

मृतक की पहचान धरतीपारा गांव निवासी के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वाहन अनियंत्रित होने की वजह आखिर क्या थी।

तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर एक जिंदगी निगल गई। सड़क सुरक्षा को लेकर ऐसी घटनाएं बड़ा सवाल खड़ा करती हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email