महासमुन्द

नशा मुक्त भारत अभियान के 5वीं वर्षगांठ पर कलेक्ट्रेट एवं स्कूलों में ली गई नशा मुक्ति की शपथ

नशा मुक्त भारत अभियान के 5वीं वर्षगांठ पर कलेक्ट्रेट एवं स्कूलों में ली गई नशा मुक्ति की शपथ

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद :  नशा मुक्त भारत अभियान के 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में आज जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर नशामुक्ति के संकल्प को मजबूत बनाने तथा जनजागरूकता बढ़ाने हेतु  आज  सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार ने जिला  अधिकारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इसके अलावा स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानो में नशा मुक्ति की शपथ ली गई।

आज दिन भर विभिन्न स्तरों पर गतिविधियाँ आयोजित होंगी।इसके साथ ही जिले के सभी जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों में भी जनसामान्य की सहभागिता से नशा मुक्ति शपथ का आयोजन किया जाएगा, ताकि नशा उन्मूलन का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। शैक्षणिक संस्थानों में भी इस दिवस को विशेष रूप से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। महाविद्यालयों, विद्यालयों, एनएसएस एवं एनसीसी कैडेटों की सहभागिता से चित्रकला, रंगोली, भाषण, गीत, नृत्य, नाटक, स्लोगन लेखन एवं अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।

 इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। ग्राम पंचायत स्तर पर एनआरएलएम से जुड़ी स्व-सहायता समूहों द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। समूहों द्वारा रैली, प्रचार-प्रसार, शपथ ग्रहण और विभिन्न जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा जिले के नशा मुक्ति केन्द्रों में विशेष शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा विभाग द्वारा संचालित सभी शासकीय-अशासकीय संस्थानों में भी नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email