संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुन्द : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में बालदिवस के अवसर पर प्राचार्य डोमन सिंह टंडन के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन एवं खेल भावना को जागृत करने के लिए फुगड़ी, रस्साकसी, सुआ, कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया कुर्सी दौड़ में प्रथम योगेश्वरी साहु, द्वितीय भारती बघेल, तृतीय धनेश्वरी सेन फुगड़ी में प्रथम देविका पटेल द्वितीय खिलेश्वरी तृतीय मोनिका ,रस्साकसी में कक्षा बारहवीं और ग्यारहवीं के मैच में बारहवीं की टीम विजेता रहे, नवमी आ और ब में नवमी आ के छात्र विजेता रहे , बैलून दौड़ में रिंकी यादव और खिलेश्वरी चक्रधारी को प्रथम,माधुरी टंडन और संगीता पटेल को द्वितीय, सुनीता देवी और मुस्कान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
खेल प्रतियोगिता में जान्हवी, भूमिका, किरण, लीलम, नीरज, नीलकंठ, मोहित, मिथिलेश आदि ने भाग लिया संचालन व्याख्याता परस राम सिन्हा ने किया कार्यक्रम में व्याख्याता गण नेशलाल धृतलहरे, संजय बारसागढ़े, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, भोजराम ध्रुव, आशीष कुमार दीवान, नीलू सोनी, रवि प्रकाश पात्रे, आनन्द राम व्यौहार , बी , एल टंडन सहायक शिक्षक उदेश्याम यादव, मौसमी चंद्राकर, देवानंद चंद्राकर व्यावसायिक शिक्षक लीलाधर वर्मा, पुष्कर वर्मा कार्यालयीन कर्मचारी हितेश साहू, रईस मिर्जा, कार्तिक राम यादव सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे






























