संवाददाता: प्रभात मोहंती
राष्ट्रीय रॉकेटबॉल चैंपियनशिप गोंदिया में महासमुंद जिले के 05 खिलाड़ी शामिल।
महासमुंद : भारतीय रॉकेटबॉल एसोसिएशन एवं रॉकेटबॉल एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र द्वारा 2 री सीनियर नेशनल रॉकेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन गोंदिया महाराष्ट्र में दिनांक 14 से 16 नवम्बर 2025 तक आयोजित हैं। जिसमें महासमुंद जिले से 4 बालक एवं 1 बालिका सहित कुल 5 खिलाड़ी शामिल होने रायपुर से रवाना हुए। महासमुंद जिले से सीनियर बालक वर्ग में हरिशंकर साहू, केशव साहू, सिद्ध दीवान व पृथ्वी मिश्रा एवं बालिका वर्ग में दुर्गेश कोसरे छत्तीसगढ़ की टीम में शामिल हैं। चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के दुर्गेश कोसरे विरुद्ध महाराष्ट्र के खिलाड़ी से मुकाबला किया गया, जिसमें अतिथियों ने मैच का प्रदर्शन का अवलोकन किया।
महासमुंद में वन विभाग में निर्मित स्क्वैश कोर्ट में खिलाड़ी अभ्यास करते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप गोंदिया महाराष्ट्र के लिए चयनित हुए हैं। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल जिले के 05 खिलाड़ियों को राज्य संघ पदाधिकारी प्रमोद ठाकुर, रवि धनगर, दिलीप, जिले से टीम के महिला प्रशिक्षक अंजनी साहू व्यायाम शिक्षक सेजेश हिंदी महासमुंद, शिल्प मिश्रा सहित खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, व्यायाम शिक्षक इंद्राणी भास्कर, डॉ. सुनील कुमार भोई एवं पलकों ने शुभकामनाएं दीं हैं।






























