महासमुन्द

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आत्मनिर्भरता की ओर थीम के तहत महासमुंद जिले में बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8 वें संस्करण का आयोजन किया

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आत्मनिर्भरता की ओर थीम के तहत महासमुंद जिले में बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8 वें संस्करण का आयोजन किया

संवाददाता: प्रभात मोहंती

बैंक इस संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से 600 से अधिक किसानों से जुड़ रहा है

महासमुंद :  भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आत्मनिर्भरता की ओर थीम के तहत 'बड़ौदा किसान पखवाड़ा' के 8वें संस्करण के एक भाग के रूप में महासमुन्द जिला, छत्तीसगढ़में एक विशाल किसान मेले का आयोजन किया।03 से 15 नवंबर 2025 तक चलने वाली यह वार्षिक पहल, जागरूकता, समावेश और नवाचार के माध्यम से भारत के कृषि और ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में उनकी यात्रा में सहयोग प्रदान करने के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर अंचल के अंचल प्रमुख, श्री दिवाकर प्रसाद सिंह, बानाम्बर बेहेरा, सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, धमतरी क्षेत्र, डॉ आर. एल. शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, महासमुन्द, प्रियब्रता साहू, सहायक महाप्रबंधक एवम जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड महासमुन्द, अशोक कुमार यादव, जिला परियोजना अधिकारी (NRLM), जिला पंचायत महासमुन्द, अभय पारे, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला महासमुन्द की उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम के तहत बैंक द्वारा धमतरी क्षेत्र के किसानों के लिए विशाल किसान मेला, किसान बैठकें, क्रेडिट शिविर और वित्तीय साक्षरता सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम में 600 से अधिक किसानों ने अपनी सहभागिता की, जिसमें बड़ी संख्या में 250 किसानों को राशि 25 करोड़ के कृषि ऋण स्वीकृत कर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।  बैंक का रायपुर अंचल, 4 क्षेत्रों के साथ 32 जिलों को कवर करता है। कार्यक्रम के दौरान, बैंक ने विभिन्न स्टॉल में प्रदर्शनी की व्यवस्था की, जिसमें कृषि उपकरण, एसएचजी फूड स्टॉल, नवीनतम वैज्ञानिक उपकरण जैसे खेती में ड्रोन का उपयोग आदि प्रदर्शित किए गए।इस पहल के दौरान, डिजिटल बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड (डिजिटल बीकेसीसी) और डिजिटल गोल्ड लोन सहित कृषि समुदाय को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की प्रमुख डिजिटल पेशकशों से भी अवगत कराया गया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने डिजिटल भूमि रिकॉर्ड प्राप्त करने और ग्राहकों की एंड-टू-एंड ऑनबोर्डिंग के उद्देश्य से अपने बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड (BKCC) को  रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) के साथ इंटीग्रेट किया है। इसके अलावा, डिजिटल गोल्ड लोन के माध्यम से, ग्राहक बैंक के डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी सुविधानुसार गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर अंचल के अंचल प्रमुख,दिवाकर प्रसाद सिंहने कहा, बड़ौदा किसान पखवाड़ा जैसी पहलों के माध्यम से बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत के किसानों जो कि हमारे देश की रीढ़ हैं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, हमारा लक्ष्यकृषि को तकनीक उन्मुख बनाना है, ताकि किसानों को बाधा रहित फायनांस प्राप्त करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में सक्षम बनाया जा सके। बड़ौदा किसान पखवाड़ा किसानों का समर्थन करने की बैंक ऑफ़ बड़ौदा की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसकी इस वर्ष की थीम, 'आत्मनिर्भरता की ओर', ऋण तक आसान एक्सेस, डिजिटल बैंकिंग और प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता के माध्यम से किसानों केसशक्तीकरण के हमारे दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है।बड़ौदा किसान पखवाड़ा को बैंक के भारतीय किसानों के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करने, बैंक की विभिन्न कृषि-संबंधी पेशकशों के बारे में जागरूकता लाने और ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र में भारत सरकार की पहलों को बढ़ावा देने में सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।बैंक ऑफ़ बड़ौदा की रायपुर अंचल में 212 शाखाएं  हैं, जिनमें से 85 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। किसान क्रेडिट कार्ड, स्वर्ण ऋण, ट्रैक्टर ऋण, डेयरी, पोल्ट्री, खाद्य और कृषि प्रसंस्करण, पॉली हाउस कल्टीवेशन, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ऋण आदि, छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि प्रदाता क्षेत्र रहे हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email