महासमुन्द

महासमुंद पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान

महासमुंद  पुलिस द्वारा  जागरूकता अभियान

संवाददाता: प्रभात मोहंती

साइबर अपराध,अभिव्यक्ति ऐप,नशा मुक्ति,महिला संबंधी अपराध, यातायात सुरक्षा संबंधी जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

साइबर अपराध के लिए 1930  टोल फ्री नंबर का किया गया प्रचार ।

महासमुंद : महासमुंद क्षेत्र ग्राम ग्राम भॅवरपुर चौकी, महासमुंद बस स्टेशन, ग्राम सिरपुर, ग्राम भॅवरपुर चौपाल, ग्राम बागबाहरा घुचापाली चंडी मंदिर, ग्राम पटेवा श्याम नगर झलप, ग्राम कोमाखान जनपद,ग्राम सिरपुर प्राथमिक  शाला, ग्राम भलेसर, ग्राम बलौदा कॉलेज, ग्राम कॉम खान, ग्राम सिर बोड़ा थाना बलौदा , ग्राम खल्लारी मंदिर परिसर, ग्राम तेंदुकोना, ग्राम बालोदा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, शंकराचार्य भवन महासमुंद, ग्राम भंवरपुर कन्या शाला उच्चतम माध्यमिक विद्यालय, ग्राम सिरपुर, स्वामी आत्मानंद स्कूल महासमुंद जिला महासमुंद  पुलिस द्वारा  साइबर जागरूकता, अभिव्यक्ति ऐप, नशा मुक्ति अभियान महिला संबंधी अपराध एवं यातायात सुरक्षा की जानकारी देने के संबंध में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

जिसमें पुलिस की टीम के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की गई : - किसी भी अनजान नम्बरों से आए वीडियो कॉल अटेंड ना करें, यदि किसी परिचित के द्वारा फोन पर पैसे की मांग की जाती है,तो स्वयं उस परिचित को दुबारा फोन लगाकर फोन नंबर की तस्दिक करें, किसी अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें,कोई भी अनजान व्यक्ति फोन करके यदि यह कहे कि आपके नाम से FIR हो गया है आपको जेल जाने से बचने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा, तो किसी भी प्रकार से कोई फोन पे,गूगल पे के माध्यम से पैसा ना भेजें, कोई पुलिस ऑफिसर, सीबीआई या जज, बैंक ऑफिसर या अन्य कोई अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करे तो डरें नहीं, किसी भी तरह के ऐसे ऑफर जिसमें पैसा दुगुना करने का लालच दिया जाता है उन पर विश्वास ना करें, आदि के बारे में बताया गया तथा साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930 एवं  साइबर थाना में शिकायत करने बताया गया साथ ही नशे के दुष्परिणाम एवं नशे से बचने के बारे में बताया गया. इसके साथ ही अपने क्षेत्र में गौ वंश पशुओं की तस्करी के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित थाने को जानकारी देने बताया गया.डायल 112 के महत्व को भी साझा किया गया जिसमें लगभग 2500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शिक्षक सहित ग्रामवासी  लाभान्वित हुए।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email