महासमुन्द

सांसद खेल महोत्सव का आयोजन तुमगांव एवं मिनी स्टेडियम महासमुंद में संपन्न

सांसद खेल महोत्सव का आयोजन तुमगांव एवं मिनी स्टेडियम महासमुंद में संपन्न

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद : संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र संकुल बेमचा एवं नगर पालिका परिषद महासमुंद में दिनांक 29 से 31 अक्टूबर तथा ग्रामीण संकुल हेतु तुमगांव में दिनांक 07 से 08 नवम्बर को आयोजित किया गया। सांसद खेल महोत्सव में सामूहिक तथा व्यक्तिगत खेलों में बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। सामूहिक खेलों में खो-खो, कबड्डी एवं बॉलीबॉल तथा व्यक्तिगत खेलों में 100 मीटर दौंड, 400 मीटर दौंड, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, गेड़ी दौड़ संकुल स्तर पर आयोजित किया गया । नगरीय निकाय के विजेता खिलाड़ियों में 14 से 19 वर्ष बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय डी एम एस उ मा वि महासमुंद विजेता बना। 

बालिका वर्ग में पब्लिक स्कूल तुमगांव विजेता बना। ऊंची कूद प्रतियोगिता में ईशा टंडन गुड शेफर्ड स्कूल कुणाल टंडन गुड शेफर्ड स्कूलए लंबी कूद बालक में श्रेयांश चंद्राकर वेडनर मेमोरियल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में भावेश चंद्राकर वेडनर मेमोरियल स्कूल ने प्रथम एवं भला फेंक में ठाकुर प्रसाद साहू वेडनर मेमोरियल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कुणाल कुलदीप आशी बाई गोलछा विद्यालयए 400 मीटर दौड़ में श्रेयांश चंद्राकर कन्या शाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका 100 मीटर दौड़ में प्रांजलि भारती पी एम श्री सेजेश तुमगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 400 मीटर दौड़ में ईशा टंडन गुड शेफर्ड स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रामीण क्षेत्र संकुल बेमचा आयोजन में 100 मीटर दौड़ में आकाश सोरिद ने प्रथम एवं बालिका में प्रियंका बेलसोण्ड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में परमानंद बेलसोण्ड़ा ने प्रथम एवं बालिका वर्ग में निशा बेलसोण्ड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

कबड्डी प्रतियोगिता बालक 19 से 24 वर्ष में सोरिद एवं 14 से 19 वर्ष बालक वर्ग में झारा विजेता बना। कबड्डी 14 से 19 बालिका वर्ग में बिरकोनी विजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता 14 से 19 बालक में बेलसोण्ड़ा एवं बालिका वर्ग में बिरकोनी विजेता बना। आयोजन में  मुख्य अतिथि ऐतराम साहू, राहुल चंद्राकर, पंकज चंद्राकर, आनंद साहू, देवेन्द्र चंद्राकर, पितम्बर ध्रुव, टिकम चंद, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा, हिना ढालेन सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र साहू, नीलम सिंहा, वेदराम आदि उपस्थित रहे।   

                              

ग्रामीण क्षेत्र तुमगांव के परिणाम - वॉलीबॉल प्रतियोगिता 19 से 24 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में भोरिंग ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ 14 से 19 वर्ष बालिका वर्ग में ममता लहरी ने बाजी मारी एवं बालक वर्ग में चिरंजीवी ने बाजी मारी। गेडी दौड़ में भानु प्रताप साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ 19 से 24 वर्ष   बालिका वर्ग में ममता धीवर भोरिंग विजेता रही। 19 से 24 आयु वर्ग में भोरिंग से धनेश्वर साहू ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर दौड़ 14 से 19 वर्ष में नेहा साहू अछोली विजेता बनीं एवं बालक वर्ग में 400 मीटर में निरज यादव गढ़शिवनी विजेता बना। 19 से 24 वर्ष आयु वर्ग में 400 मीटर दौड़ में भोरिंग संकुल से अनुभव ने बाजी मारी, ऊंची कूद में 14 से 19 वर्ष में भोरिंग के विमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ण्वं बालिका वर्ग में गढ़शिवनी से लीना निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

गोलाफेंक में भूमि लता भोरिंग प्रथम रही और बालक वर्ग में चंद्रहास निषाद गढ़सिवनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाए भालाफेंक प्रतियोगिता में अंकुश विशाल भोरिंग एवं बालिका वर्ग में गोमेश्वरी ध्रुव भोरिंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आत्मानंद स्कूल तुमगांव के समस्त स्टाफ संकुल समन्वयक, आशीष, सुनील कुमार भोई, वेद राम गिलहरे का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महासमुंद विकासखंड के समस्त व्यायाम शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि दिशा रामस्वरूप दीवान, बलराम कांत साहू, अंजली जगन्नाथ खैरवार, बी एस मंडावी, संतोष साहू, विश्वनाथ रेला उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email