संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में आज राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किए योगेश्वरी साहु कक्षा बारहवीं ने बताया कि तंबाखू के लगातार सेवन से कैंसर बीमारी हो सकती है पुजा साहु ने बताया कि धूम्रपान से कैंसर पनप सकता है केयूरभूषण कक्षा नवमी ने बताया कि शराब के सेवन से लीवर का कैंसर होने का खतरा रहता है समय रहते उपचार नहीं करवाया तो इंसान की मौत हो सकती है प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा कैंसर को बढ़ावा देता है समाज में किसी भी व्यक्ति को नशा नहीं करना चाहिए इससे पहले वन्देमातरम राष्ट्रीय गीत के 150वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सामूहिक राष्ट्रीय गीत गायन प्रार्थना सभा में किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता नेशलाल धृतलहरे ने बताया कि वन्देमातरम के रचयिता बंकिम चंद चट्टोपाध्याय है और इसे 65 सेकंड में गाया जाता है।
कार्यक्रम को व्याख्याता भोज राम ध्रुव, आनन्द राम व्यौहार ने संबोधित किया संचालन व्याख्याता परस राम सिन्हा ने किया इस अवसर पर व्याख्याता गण संजय बारसागढ़े,कुलेश्वर सिंह ठाकुर, आशीष कुमार दीवान, नीलू सोनी, बी. एल. टंडन सहायक शिक्षक उदेश्याम यादव, मौसमी चंद्राकर, देवानंद चंद्राकर व्यावसायिक शिक्षक लीलाधर वर्मा, पुष्कर वर्मा कार्यालयीन कर्मचारी हितेश साहू, रईस मिर्जा, कार्तिक राम यादव सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे


.jpg)



.jpg)























