संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : परम पूज्य संत शिरोमणि श्री जलाराम बापा की 226 वीं जयंती आज (बुधवार) को हर्षोउल्लास के साथ गुजराती समाज महासमुंद में मनायी जावेगी। श्री जलाराम बापा की जयंती के शुभ अवसर में निम्न कार्यक्रम' गुजराती समाज मे आयोजित है। स्थापना पूजा सुबह 9 बजे की जावेगी। नारायण भोज 12 बजे के पश्चात, सामाजिक महाप्रसादी दी जावेगी। शाम 4 बजे शोभा यात्रा निकाली जावेगी। रात्रि को राम धुन के साथ महाआरती एवं प्रसाद का वितरण किया जावेगा।


.jpg)



.jpg)























