संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजनिति प्रभाग की ओर से एक आध्यात्मिक स्नेह मिलन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के जनपद सदस्य पार्षदगण एवं ग्राम विकास कार्य के लिए चुने गए सरपंच सम्मानित हुए, स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन के इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सरायपाली से राजयोग शिक्षिका ब्र.कु अहिल्या दीदी, विशिष्ट अतिथि भ्राता इंद्रजीत खालसा (गोल्डी), नगरपालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी,बहन दिशा रामस्वरूप दिवान (ज प अध्यक्ष महा ), भ्राता अशोक सलामे (मु न पा अधिकारी), भ्राता बी एस मंडावी (मु.का.अधिकारी ज.प.) मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत तीन मिनट प्रभु स्मृति में स्थित होकर और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया , सरायपाली से पधारी अहिल्या दीदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजनीति में नीति की बातें होना बहुत ही आवश्यक है उन्होंने बहुत सुंदर उदाहरण दिया कि जब सतयुग और त्रेतायुग में श्री लक्ष्मी नारायण और राम सीता का राज्य चलता था तब उनकी प्रजा बहुत सुखी थी उनके जीवन में शांति था इसके पीछे का कारण यह था कि उनके जीवन में नीति अर्थात राज्य में नीतिगत कर्म नियम और मर्यादाएं होती थी एक सफल राजनेता बनने के लिए इस वर्ग से जुड़े सभी लोगों को अपने जीवन में नियम और मर्यादाएं शामिल करने होंगे और नैतिकता को जीवन में अपनाना होगा जिसमें विशेष नैतिक मूल्य में शांति धैर्यता से सभी की बातों को प्यार से सुन कर सबका सहयोग करना, स्वछता और नम्रता और धैर्यता को मन में स्थान देना होगा तब ही जाकर एक राजनेता सबके दिलों पर राज करने वाला सबका प्यार पाने वाला बन सकता है क्योंकि जब किसी को कोई अपना अमूल्य वोट देता है तो उसके प्रति वह पूरा विश्वास रखता है और इस विश्वास को हमें सदा बनाएं रखना है, तो उसके लिए जीवन में न


.jpg)



.jpg)
























